Panna News: कलेक्टर के निर्देश पर हटाया गया अवैध अतिक्रमण

  • कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशानुसार राजस्व, पुलिस एवं स्थानीय निकाय की संयुक्त टीम द्वारा
  • कलेक्टर के निर्देश पर हटाया गया अवैध अतिक्रमण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-02 11:31 GMT

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशानुसार राजस्व, पुलिस एवं स्थानीय निकाय की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। शासकीय भूमि सहित नगर के प्रमुख चौराहों एवं मुख्य मार्ग व निजी भू स्वामियों द्वारा मकान के सामने सडक पर किए गए अवैध अतिक्रमण को टीम द्वारा हटाया गया। साथ ही जेसीबी के माध्यम से अवैध रूप से निर्मित दुकानों और अस्थाई गुमटियों को हटाने की कार्यवाही भी की गई। खेत और राजस्व व वन भूमि के अवैध अतिक्रमण को भी हटवाया गया। आगामी दिनों में भी उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। जिला कलेक्टर द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण पर निगरानी रखने और आवश्यक कार्यवाही के लिए पूर्व में निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े -धूमधाम से मनाया गया महामति श्री प्राणनाथ जी का प्रगटन महोत्सव, तोपों की सलामी व तुरही नाद बजाकर जताया हर्ष

इस क्रम में शासकीय कार्यालय परिसर व स्कूल प्रांगण सहित अन्य शासकीय संस्थाओं और नगरीय क्षेत्रों में नालों में चिन्हित अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। आज अजयगढ सहित पवई और अन्य क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, संबंधित थाना प्रभारी और सीएमओ उपस्थित रहे। अजयगढ में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अहिरवार, थाना प्रभारी रवि सिंह जादौन, सीएमओ राजेन्द्र सिंह एवं नगर परिषद के कर्मचारी संजय जैन, राहुल धूरिया सहित नगर परिषद का अमला मौजूद रहा।

यह भी पढ़े -महामति श्री प्राणनाथ जी की जयंती की पूर्व संध्या पर शहर में निकली शोभायात्रा, जगह-जगह उतारी गई आरती

Tags:    

Similar News