Panna News: कलेक्टर पन्ना ने किया रैपुरा तहसील का निरीक्षण
- कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार रैपुरा क्षेत्र के भ्रमण पर
- कलेक्टर पन्ना ने किया रैपुरा तहसील का निरीक्षण
Panna News: कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार रैपुरा क्षेत्र के भ्रमण पर थे वह अचानक तहसील रैपुरा पहुंच गये। जहां तहसील कार्यालय में उन्होंने तहसीलदार चंद्रमणि सोनी से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। कलेक्टर पन्ना ने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए सवालों के विस्तृत जवाब दिया। इस दौरान जनपद सदस्य ने शासकीय कन्या विद्यालय से अवैध कब्जे को हटाने दिया। जनपद पंचायत सदस्य कमलेश बाल्मिकी ने कलेक्टर पन्ना को लिखित में आवेदन दिया जिसमें उन्होंने कहा कि रैपुरा की कन्या हाई स्कूल की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। आवेदन में जनपद पंचायत सदस्य ने आग्रह किया कि शासकीय जमीन से हटाकर उसे स्कूल ले नाम सुरक्षित किया जाए।
बगऱौड संकुल में प्राचार्य द्वारा अनियमित तरीके से दो स्कूलों में अतिथि शिक्षक की भर्ती एवं मनमाने तरीके से वेतन आहरण के मामले में कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार ने कहा कि जांच के लिए मामला दिया गया था और जांच में अनियमितता की पुष्टि हुई है इस मामले में कार्यवाही की जाएगी। धान खरीदी में हुई गलत पंजीयनों के मामले में उन्होंने कहा कि हमने फर्जी पंजीयनों को निरस्त कर दिया है। हम सभी पंजीयनों की जांच कर रहे हैं। गलत पंजीयन करने वाले के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं आंगनवाड़ी केंद्रों में बिजली, पानी एवं जर्जर भवनों की स्थिति के बारे में बात करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिलेभर में आंगनबाडियों का मुआयना किया जायेगा एवं बजट आने पर यथाउिचत सुधार कार्य कराये जायेंगे।