Panna News: पंजीयन केन्द्रों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

    Bhaskar Hindi
    Update: 2024-09-23 12:57 GMT

    Panna News: खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए किसान पंजीयन कार्य प्रारंभ हो गया है। पन्ना जिले में स्थापित 41 पंजीयन केन्द्रों पर कृषक आगामी 4 अक्टूबर तक नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं। कलेक्टर सुरेश कुमार ने पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन केन्द्र के दौरान कृषकों की समस्याओं के निराकरण और केन्द्रों के निगरानी के लिए पंजीयन केन्द्रवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। पंजीयन केन्द्र बृजपुर में पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह, लक्ष्मीपुर में कृषि विस्तार अधिकारी कमल किशोर चौबे, कृषि उपज मण्डी प्रांगण पन्ना में वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक अर्चना गुप्ता, जरूआपुर में कृषि विस्तार अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा, सिलधरा में कृषि विस्तार अधिकारी देवेन्द्र सिंह और गौरा में कृषि विस्तार अधिकरी बीरेन्द्र कुमार सोनकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    यह भी पढ़े -सोनमऊ कलां के कछरा निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति पर भालू ने किया हमला

    इसी तरह पंजीयन केन्द्र जवाहर विपणन कार्यालय देवेन्द्रनगर में कृषि विस्तार अधिकारी महेन्द्र पाटीदार, राजापुर में राजस्व निरीक्षक रामकृपाल साकेत, समिति कार्यालय देवेन्द्रनगर में कृषि विस्तार अधिकारी स्वदेश कुमार अहिरवार, जिगदहा में सहकारी निरीक्षक प्रदीप अहिरवार, जवाहर विपणन कार्यालय गुनौर में कृषि विस्तार अधिकारी पूजा शर्मा, कचनारा में कृषि विस्तार अधिकारी लोकेन्द्र बागरी, हरद्वाही में कृषि विस्तार अधिकारी अजय कुमार, छपरवारा में कृषि विस्तार अधिकारी रूखडिया मंडलोई, सलेहा में कृषि विस्तार अधिकारी दीपेन्द्र प्रकाश वर्मा, मुडवारी में कृषि विस्तार अधिकारी पुष्पराज सिंह, अमानगंज में राजस्व निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, जसवंतपुरा में पटवारी आनंद कुमार गुप्ता, पगरा में कृषि विस्तार अधिकारी श्याममूर्ति गर्ग, महुआडाडा में कृषि विस्तार अधिकारी राखी गुप्ता, महेबा में राजस्व निरीक्षक भोला प्रसाद साकेत, कमताना में कृषि विस्तार अधिकारी प्रतिमा पाठक, मुराछ में कृषि विस्तार अधिकारी गीतांजली जगेत, बिरसिंहपुर में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आर.के. मौर्य, पवई में कृषि विस्तार अधिकारी धनेन्द्र कुमार शर्मा, कृष्णगढ में कृषि विस्तार अधिकारी दीपक बागरी, पडरियाकला में कृषि विस्तार अधिकारी अंजली रावत, सिमरिया में कृषि विस्तार अधिकारी आकाश सिंह चौहान,

    यह भी पढ़े -पॉलिटेक्निक ग्राउंड में पन्ना क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ, पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने क्रिकेट खेलकर किया उद्घाटन

    मोहन्द्रा में कृषि विस्तार अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार लोधी, रैकरा में पटवारी सत्यम पटेल, कुंवरपुर में राजस्व निरीक्षक ओमकार सिंह, कोनी में कृषि विस्तार अधिकारी शालिगराम अहिरवार, सिंगवारा में पटवारी वैभव कुमार पाठक, फतेहपुर में कृषि विस्तार अधिकारी नितिन मौर्य, रैपुरा में कृषि विस्तार अधिकारी धरमदास मुण्डा, बिसानी में कृषि विस्तार अधिकारी हरिश्चद्र प्रजापति, शाहनगर में कृषि विस्तार अधिकारी बलराम अहिरवार, अजयगढ में कृषि विस्तार अधिकारी विनोद कुमार यादव, बनहरीकला में कृषि विस्तार अधिकारी दीपक मंडलोई, शानगुरैया में कृषि विस्तार अधिकारी प्रकाश वर्मा और धरमपुर में कृषि विस्तार अधिकारी रामविजय लोधी की ड्यूटी निर्धारित की गई है। जिला कलेक्टर द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन नियमित रूप से आवंटित पंजीयन केन्द्रों का भ्रमण व निरीक्षण कर पंजीयन कार्य में संपूर्ण नियंत्रण रखने तथा शासन द्वारा जारी पंजीयन नीति अनुसार किसानों का पंजीयन कार्य सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही निरीक्षण रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित कर पंजीयन में आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए गए हैं।

    यह भी पढ़े -सार्वजनिक स्थल में शराब पीने वाले शराबियों पर सख्त हुई कोतवाली पुलिस, दस शराबियों को अलग-अलग स्थानों पर पकडकर की कार्यवाही

    Tags:    

    Similar News