Panna News: राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

  • राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण परख-2024
  • राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-18 06:10 GMT

Panna News: राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण परख-2024की तैयारी को लेकर शाहनगर विकासखण्ङ के बीआरसी सभाकक्ष में पन्ना जिले के जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे एवं ङीपीसी पन्ना अजय कुमार गुप्ता, व्याख्याता ङाईट पन्ना भानू खरे, शाहनगर बीआरसी अमित श्रीवास्तव, शाहनगर विकासखन्ङ अधिकारी श्रीमति रागिनी तिवारी, बीएसी उदयभान सिंह ने शाहनगर विकासखन्ङ अन्तर्गत आने वाले सभी 340 स्कूलों में पदस्थ संस्था प्रमुखों के साथ एक दिवसीय विकासखण्ङ स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी को संबोधित करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना रवि प्रकाश खरे ने कार्यशाला को संबोधित करते हुये बताया की हमारा उद्देश्य अगामी ०4 दिसम्बर 2024 में होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शाला स्तर पर की जाने वाली तैयारियों को लेकर है।

यह भी पढ़े -स्थगन आदेश के बाद भी नहीं रूक रहा पानी की टंकी का निर्माण कार्य, अमानगंज तहसील के ग्राम गढोखर का मामला

जिसमें सभी स्कूलों की कक्षा तीसरी, छठवीं व नवमीं के छात्रों को हिन्दी, विज्ञान, गणित एवं समाजिक विज्ञान, पर्यावरण के विषयों को सीखने के प्रतिफल की तैयारी कराना है। जिससे छात्र-छात्रायें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। हम अपने विद्यार्थियों को किस प्रकार से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उपयोगी शिक्षा, कौशल विकास संबंधी शिक्षा, समझ विकसित करने वाली शिक्षा देना हमारा कर्तव्य और पूर्ण उत्तरदायित्व है। यह सर्वेक्षण भारत सरकार ने प्रत्येक ०3 वर्ष में पूरे देश में एक साथ विभिन्न कक्षाओं और विषयों में शाला स्तर पर किया जाता है। इसका उद्देश्य बच्चों के सीखने के स्तर की जांच करना होता है। इस अवसर पर शाहनगर जनपद शिक्षा केन्द्र के सभी बीएसी व जनशिक्षक उपस्थित रहे।    

यह भी पढ़े -वैश्य महिला इकाई पन्ना द्वारा आयोजित किया गया गरबा कार्यक्रम

Tags:    

Similar News