Panna News: नपा ने चलाया स्त्रोत पृथक्कीकरण अभियान

  • नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान
  • नपा ने चलाया स्त्रोत पृथक्कीकरण अभियान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-21 06:09 GMT

Panna News: नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत दिनांक २० सितम्बर २०२४ को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के निर्देशन व सीएमओ शशिकपूर गढपाले के मार्गदर्शन में स्त्रोत पृथक्कीकरण अभियान चलाया गया। जिसमेें आमजन को कचरा अलग-अलग संग्रहित करने एवं अलग-अलग कचरा संग्रहण वाहन में देने की समझाईश दी गई। साहस संस्था जो नगर पालिका के सहयोगी के रूप में कार्य कर रही है उसके द्वारा वार्ड क्रमांक ०3 में ऐसा करने वालों को सम्मानित करते हुए डस्टबिन वितरित किये गये।

यह भी पढ़े -इंदौर से कटनी जा रही यात्री बस में अचानक लगी आग, बस जलकर हुई खाक

मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढपाले ने आम जन से भेंट कर उन्हें स्त्रोत पृथक्कीकरण के बारे में विस्तार से बताया। यदि स्त्रोत पृथक्कीकरण न हुआ तो कचरे के प्रसंस्करण में समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा यह कार्य किया जा रहा है वो सम्मान के पात्र हैं इसलिए उन्हें यह डस्टबिन प्रदाय किया जा रहा है। आप अपने पडोस के लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करें। इस दौरान निकाय के उपयंत्री एवं नोडल अधिकारी अजीत सिंह धुर्वे, स्वच्छता निरीक्षक वीरेंद्र चौरसिया, साहस संस्था से नरेन्द्र कुशवाह, आकाश चौधरी, योगेश शुक्ला, पूजा सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, राम प्रकाश यादव, गीतांजली एवं आमजन मौजूद रहे। 

यह भी पढ़े -दूसरे दिन मिला बृहस्पति कुण्ड में डूबकर लापता हुए मेडिकल स्टूडेंड का शव

Tags:    

Similar News