Panna News: मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए प्रयास निरंतर जारी

  • पन्ना जिले में मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा
  • मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए प्रयास निरंतर जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-21 06:11 GMT

Panna News: पन्ना जिले में मच्छर जनित बीमारियों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवं फाइलेरिया के नियंत्रण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। जिले में अब तक कुल 98 हजार 231 व्यक्तियों की मलेरिया जांच की जा चुकी है। जनवरी से अब तक कुल 15 मलेरिया प्रकरण दर्ज किये गये हैं जिनमें से 7 अजयगढ, ०1 अमानगंज, ०4 पवई एवं ०3 देवेन्द्रनगर के हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने बताया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता हैै। इसलिए बुखार आने पर मलेरिया की जांच अवश्य करायें। मलेरिया जांच की सुविधा समस्त शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र एवं आशा कार्यकर्ता के पास नि:शुल्क उपलब्ध है। विभाग द्वारा इस वर्ष भारत सरकार से प्राप्त 2 लाख 68 हजार 700 मच्छरदानियों का वितरण जिले के चिन्हित 496 ग्रामों में किया गया है। एलएलआईएन मच्छरदानियां उन्हीं ग्रामों में वितरित कि गई हैं। जिन ग्रामों में वर्ष 2015 में मलेरिया पॉजिटीविटी के आधार पर वर्ष 2018-19 में मच्छरदानियों का वितरण किया गया था।

यह भी पढ़े -आबकारी पुलिस ने तीन सौ पाव शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

उक्त मच्छरदानियों की अवसान अवधि पूर्ण हो जाने के कारण प्रतिस्थापित किया गया है। अन्य ग्रामों के लिए मच्छरदानियां भारत सरकार से प्राप्त नहीं हुयी हैं। इसके अलावा अब तक 27 हजार 467 घरों में लार्वा सर्वे कर 76 हजार 115 कंटेनर चेक किये गये हैं। जिनमें से 559 घरों के 1 हजार 69 बर्तनों में मच्छर के लार्वा पाये गये जिन्हें लार्वा सर्वे टीम के द्वारा समक्ष में नष्ट करवाया गया एवं आमजन को समझाईश दी गयी कि बर्तनों में संग्रहित पानी को एक सप्ताह के अन्दर अवश्य बदलें जिससे मच्छरों के लार्वा से मच्छर न बन सकें। आमजनों को सलाह दी गई है कि मलेरिया डेंगू फैलाने वाले मच्छर रूके हुये पानी में पैदा होते हैं। इससे बचाव के लिए अपने आसपास पानी जमा न होने दें। यदि पानी की निकासी संभव न हो तो सप्ताह में एक बार जला हुआ इंजन ऑयल इतनी मात्रा में डालें कि पानी के ऊपर एक पर्त बन जाये। घरों में संग्रहित पानी को ढंक कर रखें एवं सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें। पूरी बांह के कपड़े पहनें, सोते समय हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें। डेंगू के लक्षण जैसे तेज बुखार, सिर दर्द, आंख के पीछे तरफ दर्द, शरीर में लाल दाने या चकत्ते दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। डेंगू की जांच एवं उपचार की सुविधा जिला चिकित्सालय पन्ना में नि:शुल्क उपलब्ध है।  

यह भी पढ़े -दूसरे दिन मिला बृहस्पति कुण्ड में डूबकर लापता हुए मेडिकल स्टूडेंड का शव

Tags:    

Similar News