Panna News: पॉलीटेक्निक कालेज में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में
  • पॉलीटेक्निक कालेज में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-29 11:11 GMT

Panna News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में गत दिनांक २७ सितम्बर को शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष सेवा प्राधिकारण पी.सी.आर्य के मार्गदर्शन तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण हरप्रसाद वंशकार की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में जिला न्यायाधीश हरप्रसाद वंशकार द्वारा छात्र-छात्राओं को एकाग्रता के साथ पढ़ाई कर अपना भविष्य बनाने की जानकारी देते हुए बताया कि वह किसी परिवार के चिराग व किसी परिवार की आशायें है इसलिए उन्हें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे उन्हें व उनके परिवार को कष्ट का सामना करना पडे। साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से प्रदान की गई विभिन्न कानूनी जानकारियों को अपने आसपास के लोगों तक प्रचार-प्रसार कर मदद करनी चाहिए व निर्धन-असहाय व्यक्तियों को कानूनी सहायता हेतु शीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।

यह भी पढ़े -समस्त स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी घोषित

जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा चलाई जा रही योजनाओ लोक अदालत एवं मध्यस्थता के लाभों की जानकारी देते हुए छात्रो को आपराधिक गतिविधियों में सम्मलित नही होने हेतु संकल्प दिलाया गया। आनंद त्रिपाठी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल द्वारा पास्को एक्ट की बारीकीयों की जानकारी देेते हुए डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के क्रियान्वयन संबधी जानकारी दी गई। सुश्री विजय लक्ष्मी अस्स्टिेन्ट एल.ए.डी.सी.एस द्वारा घरेलु हिंसा से महिलाओ से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम में प्रदान की गई जानकारी को छात्रों द्वारा अमल में लाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राध्यापकगण व छात्र-छात्रायें उपस्थिति रहे।  

यह भी पढ़े -घर में गाज गिरने से सास, बहू बेहोश, सरपंच ने पहुंचाया अस्पताल, पूर्व सैनिक सरपंच ने घायलों को स्वयं दिया सीपीआर

Tags:    

Similar News