Panna News: लाखों रूपए की लागत से निर्मित नाली से नहीं हो रही पानी की निकासी

  • कस्बा के बस स्टैण्ड में अस्पताल रोड से मुख्य चौराहे तक
  • लाखों रूपए की लागत से निर्मित नाली से नहीं हो रही पानी की निकासी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-01 08:14 GMT

Panna News: कस्बा के बस स्टैण्ड में अस्पताल रोड से मुख्य चौराहे तक कुछ दिनों पूर्व नाली का निर्माण हुआ है। नाली निर्माण कार्य सम्पन्न होने से स्थानीय लोगों को यह उम्मीद थी कि अब बस स्टैण्ड की गंदगी की समस्या से निजात मिल जायेगा लेकिन लोग यह देखकर निराश हैं कि नाली निर्माण का काम पूरा हो जाने के बाद इसमें पानी की निकासी ठीक से नहीं हो रही है। जिससे गंदा पानी नालियों में बजबजा रहा है। अब स्थिति यह हो गई है कि शाम ढलते ही नाली किनारे बने घरों और दुकानों में मच्छरों का आंतक बढ जाता है। पूरे दिन नाली में भरे पानी से भयंकर दुर्गंध उठ रही है। अब स्थानीय लोगों को अपनी सेहत खराब होने का डर सता रहा है। हालांकि बस्ती में कई जगह नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण गंदगी का अंबार लगा है। मौसम और मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप तो है ही साथ ही नाली में पानी की निकासी न होने से समस्या और भी कठिन हो गई है। 

यह भी पढ़े -केन नदीं के मडला पुल से महिला कूंदी, रेस्क्यू में जुटीं एसडीआरएफ व मडला थाना पुलिस

Tags:    

Similar News