Panna News: किरीट और आयुध पूजन के साथ हुई रामलीला की शुरुआत

  • रामलीला का मंचन आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय
  • किरीट और आयुध पूजन के साथ हुई रामलीला की शुरुआत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-04 07:57 GMT

Panna News: रामलीला का मंचन आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय है। इसी के तहत मोहन्द्रा की रामलीला एवं ग्रामीण विकास फांउडेशन के तत्वाधान में भगवान श्रीराम के मुकुट और आयुध पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पूर्णिमा तक भगवान श्रीराम के चरित्र का सजीवन चित्रण रामलीला के माध्यम से दिखाया जायेगा। मोहन्द्रा नगर में रामलीला का आयोजन विगत १०० वर्षों से निर्बाध रूप से विजयादशमी के पर्व तक किया जाता है। जिसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा उत्साह और उमंग के साथ अभिनय किया जाता है। नगर के साथ-साथ समूचे अंचल में एक सांस्कृतिक माहौल के निर्माण और भगवान के चरित्र को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। किरीट पूजन में रामलीला समिति के पदाधिकारियों, कलाकारों और सहयोगियों के साथ-साथ गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही। शुक्रवार के मंचन में नारद मोह, श्रीराम जन्म और तडका वध दिखाया जायेगा।

यह भी पढ़े -स्वच्छता पखवाडा में शामिल होने पन्ना पहुंचे सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पवई व शाहनगर के कार्यक्रमों में हुए शामिल, लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता

Tags:    

Similar News