Panna News: खरीफ फसल पंजीयन की अंतिम तिथि बढी, अब 14 अक्टूबर तक होंगे किसान पंजीयन

  • खरीफ फसल पंजीयन की अंतिम तिथि बढी
  • अब 14 अक्टूबर तक होंगे किसान पंजीयन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-05 08:18 GMT

Panna News: खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज ज्वार व बाजरा उपार्जन के लिए शासन द्वारा किसान पंजीयन की तिथि 19 सितंबर से ०4 अक्टूबर तक निर्धारित की गई थी। जिसे अब बढाकर 14 अक्टूबर कर दिया गया है। धान एवं मोटे अनाज विक्रय करने के लिए पंजीयन स्वयं के मोबाईल या कम्प्यूटर से किया जा सकता है। ग्राम पंचायतों के सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति पर नि:शुल्क पंजीयन किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़े -पीएम सूर्य घर योजना छत पर सोलर पैनल लगवाकर करें बिजली बिल में कटौती

इसके अलावा एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्रों पर और निजी साइबर कैफे पर 50 रुपये शुल्क जमा कराकर पंजीयन करवा सकते हैं। सिकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति के पंजीयन केन्द्रों पर किए जाएंगे। किसान बंधुओं से अनुरोध किया गया है कि समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज के विक्रय के लिए अपना पंजीयन समय-सीमा में करायें और असुविधा से बचें। 

यह भी पढ़े -हत्या के लिए बाइक से पन्ना शहर आ रहे शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पन्ना शहर के दो आरोपियों ने बुलाया था शूटर

Tags:    

Similar News