Panna News: केन नदीं के मडला पुल से महिला कूंदी, रेस्क्यू में जुटीं एसडीआरएफ व मडला थाना पुलिस

  • केन नदीं के मडला पुल से महिला कूंदी
  • रेस्क्यू में जुटीं एसडीआरएफ व मडला थाना पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-01 08:11 GMT

Panna News: पन्ना-छतरपुर रोड नेशनल हाईवे क्रमांक 39 अंतर्गत केन नदी के मड़ला पुल से एक महिला ने छलांग लगा दी। महिला की तलाश में एसडीईआरएफ और मड़ला थाना पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 सितंबर 2024 की शाम एक महिला पुल से नदी में कूद गई थी। इसकी सूचना मिलते ही मड़ला थाना प्रभारी ए.पी. सिंह बघेल ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर महिला की तलाश करवाने का प्रयास किया एवं तत्काल होमगार्ड एसडीईआरएफ कंट्रोल रूम पर सूचना दी।

यह भी पढ़े -आशा व आशा पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री पाण्डेय के निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्लाटून कमांडर सत्यपाल जैन के नेतृत्व में ०6 सदस्यीय टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। नदी में कूंदी महिला का नाम कल्पना लखेरा निवासी देवेंद्रनगर बताया गया है। अभी तक नदीं में कूदी महिला का कुछ भी पता नहीं चला है।   

यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन की प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित, पन्ना के खिलाडयों ने मारी बाजी

Tags:    

Similar News