Panna News: कलेक्टर ने की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा
- कलेक्टर ने गत दिवस उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग अंतर्गत
- कलेक्टर ने की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा
Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने गत दिवस उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्यवन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में उद्यानिकी विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं जिला रिसोर्स पर्सन सहित समस्त बैंकर्स भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना भारत सरकार एवं म.प्र. शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है। कलेक्टर ने योजना के तहत बैंकों में समस्त लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि योजना में अधिक ऋण स्वीकृति के फलस्वरूप जिले का सीडी अनुपात भी बढेगा। इसलिए विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भी योजना का बेहतर प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जाए।
सहायक संचालक उद्यान पी.के. श्रीवास्तव ने योजना के बारे में संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि 18 वर्ष एवं अधिक आयु के युवा उद्यमी अथवा कृषक योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक को न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। स्वयं के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए बैंक से ऋण प्राप्त कर स्वीकृृत लोन पर 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपए तक का अनुदान भी प्राप्त कर सकते हैं। जिले में योजना के प्रारंभ से अब तक 95 खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां विभिन्न विकासखण्डों में स्थापित हो चुकी हैं। इसमें आटा मिल, दाल मिल, राईस मिल, नूडल्स, चटनी, पापड, आयल स्पेलर, मसाला चक्की इत्यादि प्रमुख इकाईयां शामिल हैं। समस्त इच्छुक एवं पात्रजनों से योजना का लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।