Panna News: जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र पहुंचे कलेक्टर, उद्योगपतियों को हरसंभव सहयोग के दिए निर्देश, फेसिलिटेशन सेंटर भी देखा

  • जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र पहुंचे कलेक्टर
  • उद्योगपतियों को हरसंभव सहयोग के दिए निर्देश
  • फेसिलिटेशन सेंटर भी देखा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-27 12:23 GMT

Panna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 27 सितम्बर को सागर के पीटीसी ग्राउंड में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में पन्ना जिले के उद्योगपति भी शामिल होंगे। इस क्रम में जिला मुख्यालय स्तर पर उद्योग विभाग द्वारा उद्यमियों को हरसंभव सहयोग और सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र पन्ना में फेसिलिटेशन सेंटर खोला गया है। कलेक्टर सुरेश कुमार ने गत दिवस उद्योग विभाग के जिला कार्यालय में पहुंचकर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजन के दृष्टिगत की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान यहां के अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए।

यह भी पढ़े -मानव श्रृंखला के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश, पुलिस लाइन में पूर्व मंत्री की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम

साथ ही स्थानीय स्तर पर उद्योगपतियों की समस्याओं के तत्काल निराकरण और आवश्यक समन्वय के संबंध में भी निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर ने कॉन्क्लेव में सहभागिता प्रदर्शनी और बायर सेलर मीट के लिए पंजीकृत उद्यमियों की जानकारी ली और संभाग स्तरीय कॉन्क्लेव के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता के साथ कार्य करने तथा आयोजन स्थल पर भी जरूरी प्रबंध के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े -पन्ना के सुनहरा में हुए अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलाासा, वारदात के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार,गाली का बदला लेने की हत्या

Tags:    

Similar News