Panna News: जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2024 का हुआ आयोजन

  • पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं
  • जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2024 का हुआ आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-04 06:39 GMT

Panna News: पर्यावरण प्रदूषण से मानव जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं समय की मांग है कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं यह बात जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में आयोजित जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2024 के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कही। इस अवसर पर प्रतियोगिता में पधारे जिला परियोजना समन्वयक अजय गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समुदाय के स्तर पर प्रयास जरूरी है यदि हम आज सजग नहीं हुये तो आने वाला समय बहुत भयावह हो सकता है। कोरोना काल ने हमें ऑक्सीजन की कीमत का एहसास कर दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य श्रीमती रंजना खरे ने कहा कि हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं अपने आसपास के परिवेश को साफ -सुथरा रखें। ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों को अपनाकर ऊर्जा की बचत करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में मास्टर ट्रेनर राजकिशोर शर्मा ने पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल के सहयोग से जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए ईको क्लब के माध्यम से विद्यालय में संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम से जोडऩे की प्रक्रिया से अवगत कराया।

यह भी पढ़े -कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राणनाथ मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इस अवसर पर जिले के पांचों विकासखंड से वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग की टीमों ने क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। रोचक मुकाबले वरिष्ठ, कनिष्ठ दोनों वर्ग में विकासखंड अजयगढ़ से कुं. रामदेवी शा.उ.मा. विद्यालय हरदी, मनीष सिंह राजपूत अजयगढ़, आरती पटेल मा. शाला बीहरपुरवा, रंजीत अहिरवार मा. शाला कीरतपुर ने रोमांचकारी मुकाबले में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों विजेता टीमें पेंच राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित राज्य स्तरीय मोगली उत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। क्विज का संचालन क्विज मास्टर रामकिशोर गर्ग माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला सुनहरा द्वारा पांच चरणों में रोचक तरीके से किया तथा निर्णायक के रूप में डॉ. रेनी निगम उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना, दिनेश कुमार अवस्थी प्राथमिक शाला पटी, अनीता श्रीवास्तव मा. शिक्षक उ.मा. विद्यालय बृजपुर, नरेंद्र कुमार गुप्ता प्रा. शिक्षक मरहा टोला का भी सराहनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता में पधारे मार्गदर्शी एवं एपीसी सतेंद्र प्रताप सिंह, प्राचार्य रामकृष्ण नगायच, श्रीमती डॉ. कल्पना शर्मा, हरिनारायण पाण्डेय, कमलेश प्रसाद लोध, रामबहोर प्रजापति, सुनील कुमार रजक, भैया राजा परस्ते, धन प्रसाद शर्मा, वेद कुमार मिश्रा सहित समस्त प्रतिभागियों ने जैव विविधता संरक्षण की शपथ लेते हुए पर्यावरण संरक्षण में योगदान करने का संदेश दिया। अजयगढ़ विकासखंड के प्रतिभागियों के जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अजयगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी नंदपाल सिंह एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक डॉ. अरविंद सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की। 

यह भी पढ़े -जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय गुनौर बना विजेता

Tags:    

Similar News