Panna News: ग्राम करहो के ग्रामीणों का वन विभाग ने किया रास्ता बंद, कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा आवेदन

  • ग्राम करहो के ग्रामीणों का वन विभाग ने किया रास्ता बंद
  • कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा आवेदन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-21 12:45 GMT

Panna News: जनपद पंचायत शाहनगर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत शाहपुर खुर्द के ग्राम करहो के ग्रामीणों ने कलेक्टर पन्ना के नाम एसडीएम पन्ना को एक आवेदन सौंपते हुए बताया कि ग्राम पंचायत शाहपुर खुर्द अंतर्गत मजरा करहो लगभग सौ वर्षेां से पुरानी बसावट है जो कि चारों ओर वन परिक्षेत्र से घिरा हुआ है। यहां पर सभी आदिवासी समाज के लोग निवास करत हैं जिनकी जनसंख्या लगभग दौ सैकडा से अधिक है। ग्रामीणों ने उल्लेख किया कि हमारे गांव से आवागमन के दो रास्ते हमेशा से रहे हैं। जिनमें विगत कई वर्षों से हम लोग आवागमन करते रहे हैं लेकिन जिस मार्ग से हम लोग आवागमन करते हैं वहां पर हाल ही में वन विभाग द्वारा पत्थर की खखरी व गेट लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया है जबकि पूर्व के वन अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए रास्ता प्रदाय किए रखने का आश्वासन दिया गया था लेकिन हाल में अचानक वन विभाग द्वारा रास्ता बंद कर देने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।

यह भी पढ़े -जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कन्या महाविद्यालय की बैटमिंटन टीम का हुआ चयन

वहीं दूसरा रास्ता जो बांध के बगल से है साथ ही नदीं व नाले से होकर गुजरता है जिस मार्ग से आवागमन बहुत कठिन है। ग्रामवासियों ने आवागमन की सुविधा के लिए झांझर मुख्य मार्ग से मजरा करहो के लिए सर्वे कराकर मार्ग उपलब्ध कराने की मांग की है। आवेदन सौंपने वालों में सर्वआदिवासी समाज जिलाध्यक्ष देवू गौड, एकलव्य सेना के जिलाध्यक्ष जयराम यादव, रविन्द्र गौड, अभिषेक चौरसिया, विजय सिंह, जयपाल सिंह, प्रदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह, राधेश्याम, तिलक सिंह एवं अन्य ग्रामीण शामिल रहे। 

यह भी पढ़े -नपा के नोटिस मिलते ही स्वयं ही हटा रहे हैं अतिक्रमण, तीन दिन से लगातार अपने-अपने घरों में लगाये मजदूर

Tags:    

Similar News