Panna News: खाद की किल्लत से किसानों में हाहाकार, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच तहसीलदार की मौजूदगी में वितरित की गई खाद
- खाद की किल्लत से किसानों में हाहाकार
- पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच
- तहसीलदार की मौजूदगी में वितरित की गई खाद
Panna News: एक बार फिर से खाद का संकट मंडराने लगा है। डीएपी के खाद की आपूर्ति प्रभावित है तथा खाद के लिए किसान चक्कर काट रहे हैं। विपणन संघ के गुनौर स्थित गोदाम में खाद को लेकर किसानों की भारी भीड उमड रही है और इसके चलते खाद प्राप्त करने को लेकर किसानों को दिनभर इंतजार करना पड रहा है। जिम्मेदारों द्वारा इसके बावजूद सुविधाजनक तरीके से खाद के वितरण की व्यवस्था नहीं बनाई गई है इसके चलते अव्यवस्थायें और विवाद की स्थितियां निर्मित होने लगीं हैं। खाद गोदाम में किसानों की भीड के चलते लोग जालियों से लटककर खाद पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं और इसके चलते अप्रिय स्थितियां भी निर्मित हो रहीं हैं। किसानों ने बताया कि उन्होंने खाद के लिए चार दिन पूर्व आधार कार्ड जमा करवा दिये थे। मगर आधार कार्ड लेने के बाद भी खाद नहीं दी जा रही है।
खाद के लिए परेशान किसानों द्वारा आज गोदाम में हंगामा शुरू कर दिया गया जिसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और तहसीलदार तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा खाद वितरण को हो रही परेशानी पर किसानों से चर्चा की गई तथा पुलिस की सुरक्षा में खाद वितरण के लिए व्यवस्था बनाते हुए खाद वितरण का कार्य प्रारंभ कराया गया। किसानों का आरोप है कि गुनौर में हमेशा किसानों को खाद संकट से जूझना पडता है। कहीं न कहीं पर खाद वितरण व्यवस्था से जुडे लोग खाद की सुचारू रूप से आपूर्ति गोदाम मेंं नहीं बना पा रहे हैं साथ ही साथ जिस तरह से खाद का संकट निर्मित हो रहा है उससे इस बात की भी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है कि गोदाम में किसानों को वितरण के लिए जो खाद पहुंच रही है उसका बडा हिस्सा कालाबाजारी के चलते बिचौलियों और व्यापारियों तक पहुंच रहा है और किसानों को बिचौलियों एवं दलालों से अधिक कीमत चुकाकर खाद खरीदनी पड रही है।