Panna News: एक दर्जन से अधिक गौवंशों की संदिग्ध मौत, अज्ञात द्वारा जहरीला पदार्थ खिलाकर गौवंशीय पशुओं को मारने का आरोप

  • एक दर्जन से अधिक गौवंशों की संदिग्ध मौत
  • अज्ञात द्वारा जहरीला पदार्थ खिलाकर गौवंशीय पशुओं को मारने का आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-25 09:33 GMT

Panna News: जिले की पन्ना जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिरस्वाहा के चैन सिंह धर्मपुर गांव के समीप करीब एक दर्जन से अधिक गौवंशीय पशुओं की संदिग्ध मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। करीब एक किमी के क्षेत्र में मृत गौवंशीय को अलग-अलग जगह मृत अवस्था में पडा हुआ रविवार को लोगों द्वारा देखा गया। जिसके बाद गौवंशीय पशुओं की मौत को लेकर अज्ञात द्वारा जहरीला पदार्थ खिलाए जाने से गौवंशीय पशुओं की मौत होने की चर्चायें हैं और इसके चलते क्षेत्र अंचल के ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। सूचना की जानकारी मिलने पर आज बृजपुर सर्किल के नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे द्वारा चैन सिंह धर्मपुर के समीप मृत पडे गौवंशीय पशुओं के संबध में भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की गई। नायब तहसीलदार के समक्ष ग्रामीणों द्वारा इस बात का संदेह जाहिर किया गया कि अज्ञात द्वारा खाने में जहरीली दवा मिलाकर संभवत: रखा गया है और उसे खाने के बाद इतनी अधिक संख्या में गौवंशीय पशुओं की मौत हुई है।

यह भी पढ़े -शहर में भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध, जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया, सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लागू रहेगा

तहसीलदार द्वारा इस संबध में ग्रामीणों और क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के साथ बातचीत की गई तथा जांच कार्यवाही के लिए कहा गया कि इसकी जांच पुलिस करे इसके लिए लोगों को पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करानी चाहिए। जिसके बाद स्थानीय व्यक्ति गोविन्द सिंह द्वारा बताया गया कि उसकी भैंस को भी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है जो कि बीमार है। संभवत: जो जहरीला पदार्थ छोडा गया था उसे उसकी भैंस ने भी खा लिया है और इसके चलते भैंस की स्थिति काफी खराब हो गई है। अज्ञात द्वारा पशुओं को जहरीला पदार्थ खिलाने जिससे पशुओं की मौत हो जाने के चलते क्षेत्र के ग्रामीण पशुपालकों में भी नाराजगी है और पशुपालक अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। यह बात उपस्थित लोगों द्वारा तहसीलदार के समक्ष रखी गई। तहसीलदार द्वारा लोगों को भरोसा दिलाया गया कि जो भी हो रहा है उसकी जानकारी प्राप्त की है। पंचनामा भी तैयार किया गया है वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जायेगी। नायब तहसीलदार ने यह भी कहा कि जिन पशुओं की मौत हुई है उसका पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाने से पशुओं की मौत की वस्तु स्थिति सामने आयेगी। 

यह भी पढ़े -नशे की हालत में ट्रक चलाने वाले ट्रकों पर लगा अर्थदण्ड, बिना दस्तावेज के ऑटो व ई-रिक्शा पर भी की गई चलानी कार्यवाही

Tags:    

Similar News