Panna News: संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
- स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में 68वीं सागर संभागीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता
- संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
Panna News: स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में 68वीं सागर संभागीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ डायमंड पब्लिक स्कूल में समारोह पूर्वक हुआ। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती मीना राजे परमार अध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय अध्यक्ष नगर पालिका पन्ना, विशिष्ट अतिथि बृजेंद्र मिश्रा भाजपा जिला अध्यक्ष तथा संतोष यादव उपाध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना रहे। इस संभागीय कीड़ा प्रतियोगिता में सागर संभाग के सभी ०6 जिलों सागर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर और पन्ना के 150 खिलाड़ी और 25 टीम हिस्सा ले रहीं हैं। जिसमें मिनी वर्ग बालक क्रिकेट तथा बालिका और बालक वर्ग की बुसू प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी। क्रिकेट प्रतियोगिता पॉलिटेक्निक मैदान तथा बुसु के मैच डायमंड पब्लिक स्कूल में हो रहे हैं। उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को ऊर्जावान और क्षमतावान बनने की प्रेरणा देते हुए प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे पन्ना जिले के खिलाडियों से अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करने के लिए कहा। शुभारंभ समारोह हमें सीएम राइज विद्यालय की छात्राओं ने संगीत शिक्षक श्रीमती धनलक्ष्मी शर्मा के निर्देशन में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिला कीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा ने स्वागत भाषण और प्रतियोगिता का प्रतिवेदन वाचन किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन बालक वर्ग क्रिकेट में सागर ने टीकमगढ़ को 27 रन से हराकर गु्रप-बी अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सागर ने 10 ओवर में 80 रन बनाए जिसमें दिव्यांश ने 26 रन का योगदान दिया। जवाब में टीकमगढ़ टीम 53 रन पर सिमट गई। गु्रप-ए के पहले मैच में मेजबान पन्ना को निवाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। पन्ना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 80 रन बनाए पन्ना की ओर से असद खान ने 26 और आकर्ष ने 17 रन बनाए जवाब में निवाड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए आसानी से मैच में जीत दर्ज की। निवाड़ी की ओर से हार्दिक ने तेज तर्रार 20 रन बनाए। अंत में आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजकुमार रिछारिया ने किया। इस दौरान फिटनेस ट्रेनिंग एकेडमी से हर्षिता विश्वकर्मा व इरफान खान द्वारा सेल्फ डिफेंस का एक डेमो भी दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे, जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा, प्रशांत त्रिवेदी जिला क्रीडा अधिकारी छतरपुर, डीसीए पन्ना अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह परमार, सचिव शिवकुमार मिश्र, सेवकलाल कुशवाहा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाह, मनोज खरे, शेषमणि द्विवेदी, पंकज श्रीवास्तव, समीम सिद्दकी, अमित परमार, पहलवान सिंह, मीतेश तेलंग, सत्यनारायण बुंदेला, अवधेश खरे, शैलेंद्र तिवारी, प्रमोद रावत, मनीष दुबे, सेवानिवृत्त जिला कीड़ा अधिकारी अंजली श्रीवास्तव, निर्मल कुमार मिश्रा, लॉरेंस एट्स, रामेश्वर लूनिया, धन प्रसाद शर्मा सहित खेल प्रेमी उपस्थित हरे।