Panna News: शाहनगर में विज्ञान प्रदर्शन में बच्चों ने रखे मॉडल
- छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढाने के लिए
- शाहनगर में विज्ञान प्रदर्शन में बच्चों ने रखे मॉडल
Panna News: छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढाने के लिए कस्बे के सीएम राइज विद्यालय कैम्पस-२ माध्यमिक शाला में जनशिक्षा केन्द्र शाहनगर द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, पर्यावरण व सामाजिक विज्ञान से संबधित विषयों के मॉडल प्रस्तुत किये गये। इस दौरान शाहनगर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती डॉ. रागिनी तिवारी, बीआरसी अमित श्रीवास्तव, बीसी उदयभान ने सभी मॉडलों का अवलोकन किया। जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय मॉडलों को चिन्हित कर पन्ना जिले में होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल किया जायेगा।
इस अवसर पर बीईओ श्रीमति ङॉ. रागनी तिवारी ने कहा की विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में अध्ययन बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है। बच्चे केवल किताबी शिक्षा प्राप्त न करें बल्कि हर क्षेत्र में आगे आएं। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न मॉडलों व परियोजनाओं के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों की विधियों को लागू करके दिखाया। इस अवसर पर शाहनगर मुख्यालय के शासकीय कन्या माध्यमिक शाला, शासकीय माध्यमिक बालक शाला सहित शाहनगर विकासखन्ङ क्षेत्रांतर्गत आने वाले माध्यमिक शालाओं में देवरी, आमा, कचौरी, सुगरहा, परसवारा व पुरैना सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्रायें एवं प्रधान अध्यापक शामिल रहे। अयोजनकर्ता कुलदीप सोनी एवं शिव कुमार यादव भी शामिल रहे।