Panna News: केस में राजीनामा करने से इंकार करने पर पति ने की मारपीट
- गुनौर थाना के इमलिया गांव में
- केस में राजीनामा करने से इंकार करने पर पति ने की मारपीट
Panna News: गुनौर थाना के इमलिया गांव में पति द्वारा पत्नी के साथ न्यायालय में चल रहे केस में राजीनामा से इंकार करने पर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादिया श्रीमती भारती उपाध्याय उम्र २९ वर्ष निवासी इमलिया भूरेखा ने अपने पिता राजकुमार व्यास निवासी सिली केसाथ थाना गुनौर पहुंचकर पति रामायण बिहारी उपाध्याय निवासी इमलिया भूरेखा के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने बीएनएस एक्ट की धारा २९६, ११५(२), ३५१(३) के तहत थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
घटना विवाद को लेकर फरियादिया श्रीमती भारती उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि दो वर्ष पहले पति व सास दहेज के लिए परेशान करते थे तब मेरे द्वारा इनके विरूद्ध थाना गुनौर में रिपोर्ट लिखवाई थी जिसकी पेशी दिनांक २५ सितम्बर न्यायालय पन्ना में थी पेशी में पति मुझे भी पन्ना ले गया था व घर इमलिया आ गए थे इसके बाद दिनांक २६ सितम्बर को सुबह ०८ बजे पति उससे बोला कि मामले में राजीनामा नहीं लेती हो तो मेरे घर से चली जाओ तो मैं बोली कि अभी दो माह तक राजीनामा नहीं दूंगी इसी बात पर पति गालियां देने लगा और चेहरे पर दो-तीन मुक्के मारे व बाल पकडकर दीवाल पर पटक दिया था जिससे नाक, माथे, दाहिनें कनपटी पर चोटे है पति कह रहा था कि रिपोर्ट करने जाओगी तो जान से खत्म कर दूंगा। इसके बाद अगले दिन दिनांक २७ सितम्बर को पति के मोबाइल से पिता राजकुमार व भाई पुष्पेन्द्र को घटना की जानकारी दी तब मेरे पिता इमलिया आये व थाने में घटना की रिपोर्ट करने को लेेकर आए।