Panna News: बाल अधिकारों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  • बाल अधिकारों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-18 06:20 GMT

Panna News: कैलाश सत्यार्थी फांउडेशन ग्वालियर के सहयोग से संकल्प समाजसेवी संस्था पन्ना द्वारा बाल अधिकारों की जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में १४ अक्टूबर को सिमरिया में संचालित सनशाइन पब्लिक हाई स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन करते हुए आज १६ अक्टूबर २०२४ को तहसीलदार सिमरिया की उपस्थिति में बाल अधिकारों से संबंधित जीने का अधिकार जीने का अधिकार से जुड़े कानून, बच्चों से जुड़े कुछ तत्व उनके विकास का अधिकार, विकास के अधिकार से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां, बाल अधिकारों को सुरक्षा के अधिकार में उनकी कितनी सहभागिता है एवं सुरक्षा अधिकार से जुड़े विभिन्न कानून सहित बाल सहयोगिता आवश्यक क्यों है इन सभी विषयों पर प्रकाश डालते हुए तहसीलदार की उपस्थिति में संस्था द्वारा कार्यक्रम में प्रमाण पत्रों सहित बाल अधिकार से संबंधित पुस्तिका का वितरण किया गया।

यह भी पढ़े -बाइक चोर गिरोह के दस आरोपी गिरफ्तार, ५१ मोटरसाइकिलें कार्यवाही कर पुलिस ने की बरामद

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा ८वीं की छात्रा हर्षिता सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह, द्वितीय स्थान पूर्वी राजा पिता बनवीर सिंह तथा तृतीय स्थान आराध्या पिता शिव प्रसाद अग्रवाल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में तहसीलदार सिमरिया कैलाश प्रसाद पटेल एवं संस्था के जिला समन्वय रामनिवास खरे सहित जिले की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर गौरी अरजरिया, विद्यालय की संचालिका श्रीमती ज्योति खरे एवं विभव पाठक सहित संस्था का स्टाफ व समस्त बच्चे सम्मिलित हुए। 

यह भी पढ़े -शरद पूर्णिमा महोत्सव पर वाहनों के लिए यातायात पुलिस ने तैयार किया रूट चार्ट

Tags:    

Similar News