Panna News: आर्यन ने नीट परीक्षा में अर्जित की सफलता

    Bhaskar Hindi
    Update: 2024-10-05 08:27 GMT

    Panna News: जिले के छोटे से ग्राम गढीपडरिया निवासी किसान के बेटे ने नीट परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए गांव व जिले का नाम रोशन किया है। ग्राम गढीपडरिया निवासी आर्यन उपाध्याय पिता कमल किशोर उपाध्याय ने नीट परीक्षा में ८९४वीं रैंक हांसिल कर जिले का नाम रोशन किया है। आर्यन की शुरूआत से कक्षा १२वीं तक की शिक्षा सागर में उनके नाना-नानी के यहां रहकर हुई है। वर्तमान में वह छिंदवाडा मेडिकल कालेज में पढाई कर रहे हैं। आर्यन के पिता भी उच्च शिक्षित हैं जो मूलत: कृषि कार्य करते हैं। आर्यन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व नाना-नानी सहित अपने बडे पिताजी को दिया है। 

    यह भी पढ़े -दीपावली पर आतिशबाजी विक्रय के लिए मिलेगी सशर्त अनुमति एसडीएम को किया अधिकृत, 28 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक दी जाएगी अनुज्ञप्ति

    Tags:    

    Similar News