Panna News: आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय का बद्रीनाथ धाम में किया गया सम्मान
- आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय का बद्रीनाथ धाम में किया गया सम्मान
- इस अवसर पर लोकगायिका पदमश्री श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव भी उपस्थिति रही
Panna News: पन्ना जिले में आबकारी विभाग में पदस्थ उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय का देश के चार धामों में से एक धाम बद्रीनाथ धाम उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय भ्रमण, पर्यावरण, भारतीय संस्कृति और परंपरा के लिए सक्रिय यायावरी समूह के संस्थापकद्वय सौजन्य त्रिपाठी और आशीष त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश की सुप्रसिद्ध लोकगायिका पदमश्री श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। आबकारी उपनिरीक्षक श्री पाण्डेय को भारतीय पर्यटन, भ्रमण और संस्कृति में उनके योगदान के लिए सपरिवार सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी यायावरी परिवार द्वारा श्री पाण्डेय को द्वारिका गुजरात और कन्याकुमारी तमिलनाडु में भी सम्मानित किया गया है।
इसके अलावा छत्तीसगढ पर्यटन बोर्ड एवं जीडीएस समूह द्वारा छत्तीसगढ के हिल स्टेशन मैनपाट में भी सम्मानित किया गया। श्री पाण्डेय जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद पन्ना के शासकीय सदस्य भी है और इनके द्वारा पन्ना जिले के पर्यटन को बढावा देने के लिए सदैव उत्कृष्ट प्रयास किये गए। पन्ना जिले का पर्यटन कैलेंडर लगातार तीन वर्षों से श्री पाण्डेय के फोटोग्राफ्स से सुसज्जित हो रहा है। पन्ना जिले की सरकारी वेबसाइट में भी पर्यटन स्थलों की कुछ फोटो श्री पाण्डेय द्वारा खींची गयी है। बृहस्पति कुण्ड में अधोसंरचना निर्माण और ग्लास ब्रिज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।