Panna News: आबकारी पुलिस ने तीन सौ पाव शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

  • आबकारी पुलिस ने तीन सौ पाव शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-21 06:06 GMT

Panna News: जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पवई मुकेश पाण्डेय द्वारा पन्ना-अमानगंज मार्ग पर आरोपी को 300 पाव देशी सादा शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि पन्ना-अमानगंज मार्ग पर सडक किनारे एक व्यक्ति बोरी में अवैध शराब लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना की पुष्टि होने के बाद आबकारी पुलिस पन्ना-अमानगंज मार्ग पर पहुंची तो एक व्यक्ति एक बोरी में कुछ सामान रखे खडा था। उससे पूंछतांछ करने पर उसने अपना नाम रामाधार पटेल पिता भगवान दास पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी कुम्हारी थाना पवई का होना बताया। आरोपी के पास बोरी की विधिवत तलाशी लिए जाने पर खाकी रंग के कागज के छह कार्टूनों में 300 पाव अवैध देशी मदिरा जप्त की गई।

यह भी पढ़े -आईटीआई के घोषित परीक्षा परिणामों में छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

इस शराब की कुल मात्रा 54 लीटर कीमती 21000 रूपये है। आरोपी के पास उक्त शराब के सम्बंध में कोई भी परमिट या लायसेंस नहीं पाया गया। आरोपी के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम ३४(२) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वहीं पकडे गए आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसके द्वारा अवैध शराब का कारोबार अपने साथी छोटू पटेल पिता पप्पू पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी कुम्हारी थाना पवई के साथ मिलकर किया जाता है। वह उक्त मार्ग पर उसी का इंतजार कर रहा था। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, नगर सैनिक मोतीलाल प्रजापति, फोटोलाल प्रजापति, श्रीमती कौशल्या बाई और सोनू बुंदेला, सुहेल खान सम्मिलित रहे।  

यह भी पढ़े -भव्यता के साथ किया गया भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन, भण्डारा में वितरित किया गया प्रसाद

Tags:    

Similar News