Panna News: कलेक्ट्रेट परिसर में फिर निकली जहरीली नागिन, रेसक्यू कर जंगल में छोडा गया

  • कलेक्ट्रेट परिसर में फिर निकली जहरीली नागिन
  • रेसक्यू कर जंगल में छोडा गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-05 03:07 GMT

Panna News: संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में लगातार सर्प निकलने के मामले सामने आ रहे हैं। अभी कुछ ही दिन पूर्व कलेक्टर कक्ष के सामने रखे गमले में सर्प निकला था जिसे रेसक्यू टीम के माध्यम से पकडकर जंगल में छोडा गया था। एक बार फिर से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में जैसे ही सुबह प्रात: १० बजे जहरीली नागिन देखे जाने की जानकारी हुई उस समय वहां पर जितने भी कर्मचारी मौजूद थे उनमें हडकम्प मच गया। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के सैनिक के द्वारा इंद्रपुरी कालोनी में रहने वाले नंदू कुशवाहा जो कि शहर में कहीं भी इस प्रकार के जीव-जंतु निकलने की सूचना देने पर पहुंच जाते हैं। उनको दूरभाष के माध्यम से बुलाया गया और बडे ही सफलतापूर्वक जहरीली नागिन का रेसक्यू कर जंगल में छोडने के लिए ले गये। 

यह भी पढ़े -उमरी गांव में स्वामित्व योजना अंतर्गत गलत सर्वे होने से ग्रामवासियों में हड़कम्प

Tags:    

Similar News