Panna News: समुदाय को बांटने की राजनीति कर रही है भाजपा: राजा पटैरिया
- गत दिवस पन्ना पहुंचे पूर्व मंत्री राजा पटैरिया
- समुदाय को बांटने की राजनीति कर रही है भाजपा: राजा पटैरिया
Panna News: गत दिवस पन्ना पहुंचे पूर्व मंत्री राजा पटैरिया द्वारा स्थानीय सर्किेट हाउस में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सभी मुद्दों पर विफल हो चुकी है और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए एक बार फिर से धार्मिक भावनाओं को भडकाने की राजनीति शुरू करते हुए पर्दे के पीछे धार्मिक आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है। लव जिहाद, लैण्ड जिहाद, धर्मांतरण को लेकर पन्ना में जो जुलूस निकाला गया वह इसी राजनीति का एक हिस्सा है। पन्ना शहर सहित सम्पूर्ण बुंदेलखण्ड में इस तरह की राजनीति नहीं होती रही है। यहां पर अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग प्रेम के साथ रहते हैं।
श्री पटैरिया ने प्रेस वार्ता में कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना पन्ना के लिए अभिशाप है। लोगों को इस मामले में राजनीति से ऊपर उठकर विरोध करना चाहिए। साथ ही जिला चिकित्सालय के निजीकरण पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि पन्ना अस्पताल यदि निजी हांथों में जाता है तो पन्ना के लोगों के लिए अपना उपचार कराने का कोई साधन नहीं रहेगा।