Panna News: अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो व्यक्तियों पर पुलिस ने कार्यवाही

  • अवैध शराब का परिवहन करने वाले
  • दो व्यक्तियों पर पुलिस ने कार्यवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-08 08:25 GMT

Panna News: नवागत थाना प्रभारी अनिल सिंह द्वारा ग्रामीण अंचल में भ्रमण किया जा रहा है और पुलिस स्टॉफ को निर्देशित किया गया है कि सभी ग्राम क्षेत्रों में गश्त लगाकर अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गय है। जिसके तहत ०5 अक्टूबर को सलेहा पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान पटना तमोली बस स्टैंड के समीप सडक़ के किनारे मनोज चौरसिया द्वारा 20 क्वार्टर अवैध शराब लिए खड़ा हुआ था जिस पर पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस द्वारा उसके थैले की तलाशी ली गई जिस पर उसके थैले से 20 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई जिसकी क़ीमत दो हजार रुपए थी।

यह भी पढ़े -किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, कीटों से नष्ट हुई फसलों का दिलाया जाये सर्वे

इसी प्रकार पटना तमोली की पानी टंकी के समीप उमाशंकर चौरसिया निवासी पटना द्वारा एक थैले में 22 क्वार्टर अवैध शराब लिए खड़ा हुआ था जिस पर पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई। जिससे अवैध शराब बरामद की गई जिसकी कीमत 22०० रुपए थी। थाना सलेहा द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार विगत लंबे समय से किया जा रहा था। थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है।   

यह भी पढ़े -संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ समापन, जिले को प्राप्त हुई प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर

Tags:    

Similar News