Paana News: धरम सागर तालाब में किया गया पितरों का तर्पण
- मंगलवार को भाद्रपद पूर्णिमा से पितृपक्ष की शुरूआत
- धरम सागर तालाब में किया गया पितरों का तर्पण
Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-18 11:58 GMT
Paana News: मंगलवार को भाद्रपद पूर्णिमा से पितृपक्ष की शुरूआत हो गई। १५ दिवस तक चलने वाले तपर्ण में लोग अपने दिवंगत परिजनों को प्रत्येक दिवस नदीं, सरोवर व अन्य जल स्त्रोतों में तर्पण किया जाता है। जिसके चलते आज शहर के धर्मसागर तालाब स्थित क्लब घाट में लोगों ने सुबह पहुंचकर घाट पर बैठकर तर्पण किया। भाद्रपद पूर्णिमा से अश्विनी कृष्णपक्ष अमावस्या तक के सोलह दिनों को पितृ पक्ष कहते हैं जिसमें पूर्वजों की सेवा करते हैं। इस बार पितृ पक्ष 17 सितम्बर से प्रारंभ हो गए। हिंदू धर्म में पितृपक्ष के दिनों का बहुत ही खास महत्व है परिवार के जिन पूर्वजों का देहांत हो चुका है उन्हें पितृ मानते हैं।
यह भी पढ़े -भव्यता के साथ किया गया भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन, भण्डारा में वितरित किया गया प्रसाद