आयुष विभाग के आउट सोर्स कर्मियो ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-20 05:57 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आयुष विभाग में आउट सोर्स से कार्य करने वाले कर्मियों द्वारा गत दिवस शुक्रवार को गुनौर पहँुचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आयुष विभाग में कार्यरत समस्त आउट सोर्स कर्मचारियों की समस्याओं केे निराकरण करने के लिए प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बुलाकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि आयुष विभाग मेंं आउट सोर्स के माध्यम से दवासाज, पीटीएस योग प्रशिक्षक व योग सहायक के रूप में कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य हेतु शासन आउट सोर्स एजेन्सी(ठेका)

को राशि प्रदान करती है और आउट सोर्स एजेंसी द्वारा तीन से छ: हजार रूपए काम के लिए दिया जा रहा है। जिससे मंहगाई के इस दौर में घर खर्च चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। प्रदेश में मानदेय श्रेणी, संविदा श्रेणी, पंचायत सचिव आदि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें सरकार द्वारा सम्मान जनक मानदेय/वेतन सहित अन्य सुविधायें प्रदान किए जाने के संबध में आदेश जारी किए गए है। आउट सोर्स कर्मचारी भी सरकार की योजनाओं एवं विभागों में कहीं अधिक मेहनत और अच्छी सेवा दे रहे है परंतु बिचौलिया ठेका प्रथा के चलते उनकी स्थिति यह है कि ठेका एजेंसी जब चाहे उन्हें निकाल दे। इसके साथ ही साथ दी जाने वाली मानदेय राशि भी संबधित पदों की तुलना में न के बराबर है। ऐसी स्थिति में आउट सोर्स प्रथा को समाप्त किया जाये जो आउट सोर्स पर काम करने वाले कर्मचारी है उनकी नियमित सेवा अवधि ६२ वर्ष की जाये। अकास्मिक अवकाश, मातृत्व अवकाश दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाये। साथ ही विभागों के नियमित पदों पर संविलियन किए जाने की कार्यवाही की जाये। नवीन भर्ती की स्थिति में पूर्व में कार्यरत आउट सोर्स कर्मियों के स्थाईत्व को सुनिश्चित किया जाये। ज्ञापन सौपने वाले में रामदत्त मिश्रा, नीरज वर्मा, आदित्य दीक्षित, जीतेन्द्र नारायण त्रिपाठी, जयनारायण पाण्डेय, आदित्य पटेरिया, देवव्रत उदय कुमार साहू आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।  

Tags:    

Similar News