उल्टी-दस्त का प्रकोप: रैपुरा के डोहली ग्राम में उल्टी-दस्त का प्रकोप, स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का अमला

  • रैपुरा के डोहली ग्राम में उल्टी-दस्त का प्रकोप
  • स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का अमला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-01 08:18 GMT

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा से दस किलोमीटर दूर स्थित डोहली गांव में कुछ दिनों से उल्टी दस्त के मरीज लगातार मिलने का मामला सामने आया है। दरअसल 28 जुलाई को लगभग दो तीन लोग उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा ओपीडी में पहुंचे थे जिनका उपचार डॉ. एम.एल. चौधरी द्वारा किया गया था। एक ही गांव के मरीज आने पर शंका होने पर डॉ. एम.एल. चौधरी ने तत्परता से स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम बना कर डोहली ग्राम में ड्यूटी लगाकर लोगों के घर-घर जाकर मरीजों का पता लगाया गया। टीम को जांच करने पर कुछ घरों में उल्टी दस्त के मरीज मिले। जिस पर टीम ने उन्हें वही रहकर उपचार देना शुरू किया। प्रतिदिन मरीजों की संख्या एवं गांव की स्थिति की सूचना देने के लिए टीम को आदेशित किया गया।

यह भी पढ़े -थाना प्रभारी सलेहा व भाजपा मण्डल अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से लोगों में आक्रोश

डॉ. एम.एल. चौधरी ने बताया कि अब बुधवार से मरीजों की संख्या मात्र चार रह गई जिससे अब स्थिति नियंत्रण में होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बुधवार को डॉ. एम.एल. चौधरी ने डोहली गांव पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा दूषित पानी पीने से इन्फेक्शन की शंका है। गांव के अधिकतर ग्रामीण एक ही नल का उपयोग कर रहे हैं जिसके बगल में एक गड्ढा है संभवता उस गड्ढे का पानी नल में रिसाव के जरिए पहुंचने से एवं उसका दूषित पानी पीने से ऐसा होने की संभावना है। जब पंचायत सचिव नितेश खरे से बात की तो उन्होंने बताया कि नल के पास गड्ढा कई वर्षों पुराना है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. एम.एल. चौधरी ने आज इस बात की शंका जताई थी कि इसका पानी दूषित हो सकता है तो मैने तुरंत मजदूरों के माध्यम से गढ्ढे की पुराई कराने की व्यवस्था की है एक दो दिन में यह गढ्ढा बंद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े -छत्रसाल महाविद्यालय में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण सम्पन्न, निजी क्षेत्रों में कौशल दक्षता से ही मिलता है रोजगार: प्राचार्य डॉ. परमार

Tags:    

Similar News