बेपटरी स्वास्थ्य व्यवस्था: दो बजे तक ओपीडी टाइमिंग, एक बजे ही पसरा सन्नाटा, डीन ने किया औचक निरीक्षण सभी ओपीडी से डॉक्टर गायब मिले

  • दो बजे तक ओपीडी टाइमिंग
  • एक बजे ही पसरा सन्नाटा
  • डीन ने किया औचक निरीक्षण सभी ओपीडी से डॉक्टर गायब मिले

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-28 05:30 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की ओपीडी में स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो चुकी है। यहां ओपीडी टाइमिंग खत्म होने से पहले ही डॉक्टर अस्पताल छोड़ देते है, जबकि ओपीडी टाइमिंग सुबह ८ से दोपहर २ बजे तक की है। शनिवार दोपहर १ बजकर १५ मिनट पर डीन डॉ. अभय कुमार ओपीडी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान सभी ओपीडी कक्ष खाली थे, डॉक्टर अस्पताल से गायब थे। डीन द्वारा सभी विभाग प्रमुख को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

शासन के निर्देश है कि सुबह ८ से दोपहर २ बजे तक या अंतिम मरीज को इलाज दिए जाने तक ओपीडी में डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य है। इस निर्देश का हर डॉक्टर को पालन करना है। ओपीडी की व्यवस्थाएं जानने शनिवार दोपहर को डीन डॉ. अभय कुमार जिला अस्पताल पहुंचे थे। गायनिक ओपीडी को छोडक़र सभी ओपीडी से डॉक्टर गायब थे। ओपीडी में डॉक्टर न होने से अधिकांश मरीज बिना इलाज कराए ओपीडी से लौट गए।

यह भी पढ़े -माचागोरा बांध का बढ़ा जलस्तर, ८ में से ६ गेट खोलने पड़ गए, ६ गेट औसत ८० सेमी तक खुले, ७५० क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड छोड़ रहे पानी

लगातार तीसरे राउंड में डॉक्टर मिले नदारद-

डीन डॉ. अभय कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल की ओपीडी का शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया था। इसके पहले दो बार ओपीडी का निरीक्षण कर डॉक्टरों को व्यवस्था बनाने निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी लापरवाही जारी है। लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

विभाग प्रमुखों से मांगा जाएगा जवाब-

डीन डॉ. कुमार का कहना है कि मेडिसिन, अस्थि, कैंसर, ईएनटी, सर्जरी समेत अन्य विभागों की ओपीडी में डॉक्टर नहीं थे। समय से पहले डॉक्टरों ने ओपीडी छोड़ दी थी। सभी विभाग प्रमुखों को नोटिस जारी किया जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े -सर्पदंश से युवती, करंट और सड़क हादसे में दो युवक ने गंवाई जान

Tags:    

Similar News