व्यक्तित्व विकास पर एक दिवसीय वेबीनार का छत्रसाल महाविद्यालय में हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के नोडल महाविद्यालय शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में आज २५ अगस्त को व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयाम विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। आयोजित वेबीनार में मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा छत्रशाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर की कुलपति शुभा तिवारी ने अपने उद्बोघन में कहा कि विकास का आधार व्यक्तित्व विकास है। मानवीय विकास की संभावनायें असीमित है। व्यक्तित्व परिर्वतन शील धारणा है जिसे सकारात्मक बदलाव द्वारा आसानी से बदला जा सकता है। आयोजित वेबीनार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एच.एस.शर्मा ने कहा कि कर्म ओर योग से व्यक्तित्व का विकास होता है भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन के व्यक्तित्व को इतना उज्जवल बना दिया कि पांचव पाण्डव ने विशाल सेना को पराजित कर दिया। भारतीय संदर्भ में भगवान श्रीराम का चरित्र और व्यक्तित्व प्रस्तुत करता हेै। जनभागीदारी के समिति के अध्यक्ष राजेश गोैतम ने कहा कि व्यक्तित्व की सबसे बडी विशेषता यह है कि वह परिर्वतनशील है। आयोजित वेबीनार के मुख्य वक्ता राजीव अग्रवाल ने कहा कि व्यक्तित्व के सभी गुणो में राष्ट्रवाद का गुण सबसे बडा है और यही राष्ट्र और समाज की उन्नति का सबसे बडा महत्व है। रिसोर्स पर्सन डॉ. शीलू कश्यप ने व्यक्तित्व विकास की चर्चा करते हुए विभिन्न स्लाइड्स के माध्यम से समस्त प्रतिभागियों को विस्तार से समझाया गया।
रिसोर्स परिसन डॉ.पी.पी. गौर ने नई शिक्षा नीति और व्यक्तित्व विकास के संबध में अपने विचार रखे। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ.पी.पी. मिश्रा ने कहा कि व्यक्तित्व विकास जैसे विषय पर वेबीनार किया जाना अत्यंत प्रशंसनीय है तथा विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है। वनस्पमति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक और वेबीनार के संयोजक डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने विषय प्रवर्तन कर विषय की प्रासंगिकता को बताते हुए कहा कि उपरोक्त विषय वर्तमान के साथ-साथ आने वाले पीढिय़ो के लिए अति आवश्यक है। वेबीनार का सफल संचालन आयोजन सचिव डॉ. बी. एन. जायसवाल के द्वारा किया गया जबकि आभार अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष डॉ. डी.पी. कुशवाहा के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कला संकाय अध्यक्ष डॉ. उषा मिश्रा, डॉ. उमा त्रिपाठी, डॉ. एस.एस राठौर, डॉ. एस. के. पटेल, डॉ. जे.के. वर्मा, डॉ. मनोरमा गुप्ता, डॉ. आर. एम. दत्ता, डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ. मयंक सिंह, डॉ. पुष्कर सिंह, डॉ. शिवगोपाल सिंह, डॉ. नंदकुमार पटेल. डॉ. ऋषभदेव साकेत, डॉ. बृजेश दोहरे, डॉ. सचिन गोयल, डॉ. राम मोहन तिवारी, डॉ. अंकिता सोनी, डॉ. गुलाब धार, डॉ. श्वेता ताम्रकार, डॉ. सतीश, डॉ. बृजेश दोहरे, डॉ. सचिन गोयल, डॉ. राम मोहन तिवारी, डॉ. अंकिता सोनी, डॉ. गुलाब धार, डॉ. श्वेता ताम्रकार, डॉ. सतीश त्रिपाठी, डॉ. पुष्पराज सिंह, डॉ. पीयूषा शर्मा, डॉ. अनुराधा चौरसिया, डॉ. पुष्पराज चौरसिया, डॉ. अरविंद मंडेलिया, डॉ. प्रवीण गुप्ता, समस्त कर्मचारी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।