पन्ना: कलेक्टर के निर्देश पर अजयगढ में बच्चों के लिए लगाया आधार शिविर

  • कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा गत दिवस टीएल बैठक में दिए गए निर्देशानुसार
  • कलेक्टर के निर्देश पर अजयगढ में बच्चों के लिए लगाया आधार शिविर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-09 11:10 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा गत दिवस टीएल बैठक में दिए गए निर्देशानुसार आज जनपद पंचायत कार्यालय अजयगढ में बच्चों के लिए आधार शिविर लगाया गया। गुरूवार 09 मई को भी शिविर लगेगा। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार विगत 27 जून को अजयगढ में आयोजित खण्डपीठ में किशोर न्याय के तहत बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित 122 शिकायतें प्राप्त हुई थी।

यह भी पढ़े -गर्मी से बचने के लिए फलों का जूस और मां के हाथ का बना 'आम पन्ना' लेती हैं गीतांजलि मिश्रा

इनमें आधार कार्ड से संबंधित 67 शिकायतें पाए जाने के कारण जिला कलेक्टर द्वारा टीम गठित कर आधार शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक दीपक सोनी ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में आधार सुपरवाईजर विनोद पटेल एवं विपिन पटेल द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता प्रजापति से समन्वय कर सुबह 11 बजे से शिविर आयोजित करने की कार्यवाही की गई है। जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को बाल अधिकार संबंधी सभी शिकायतों का निराकरण कर अविलंब जानकारी प्रेषित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े -कोविशील्ड से साइड इफेक्ट सामने आने के बाद लोगों का कराया जाये नि:शुल्क इलाज

Tags:    

Similar News