पन्ना: शिकार के लिए बिछाये गए करण्ट से नीलगाय और शिकारी की मौत

  • शिकार के लिए बिछाये गए करण्ट से नीलगाय और शिकारी की मौत
  • विश्रामगंज रेंज अंतर्गत गुड़हा बीट में क्षेत्र में हुई घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-28 08:02 GMT

डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। हाईवोल्टेज ११ हजार केव्ही की लाईन से कटिया लगाकर बिछाए गए तार के करण्ट की चपेट में आए नीलगाय के साथ ही शिकारी की भी मौत हो गई। घटना पन्ना जिला के उत्तर वनमण्डल अंतर्गत विश्रामगंज परिक्षेत्र स्थित बाबूपुर बीट के वनखण्ड क्रमांक-३५१ में उस समय सामने आई जब आज शनिवार की सुबह राहगीर ग्राम पंचायत रहुनियां स्थित बाबूपुर के समीप सडक़ मार्ग में पहुंचे तो देखा कि हाई वोल्टेज लाईन से कटिया लगाकर बिछाए गए बिजली के तारो की चपेट में आई नीलगाय मृत पडी हुई थी। लगभग ५० मीटर दूरी पर ही करण्ट की चपेट में ही आया ५५ वर्षीय गुडहा ग्राम निवासी परशु आदिवासी पिता बलदाऊ आदिवासी भी मृत पडा था। मृतक विद्युत के करण्ट से बुरी तरह से झुलसा हुआ था।

यह भी पढ़े -बोपन्ना ने एबडेन के साथ पुरुष युगल खिताब जीता, सबसे उम्रदराज प्रमुख विजेता बने

राहगीरों में से ही घटना की जानकारी वन विभाग तथा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर बृजपुर थाने से थाना प्रभारी जी.एस. बाजपेयी के नेतृत्व में पुलिस स्टॉफ घटना स्थल पर पहँुच गया साथ ही घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओ वन विश्रामगंज दिनेश गौर, वन परिक्षेत्र अधिकारी नितिन रजौरिया, डिप्टी रेंजर अखिलेश चौहन महरूब खान, वन रक्षक देवेन्द्र मिश्रा, विनोद माझी, भागीलाल पटेल, संजय पटेल तथा अन्य विभाग का अमला भी घटना स्थल पर पहँुच गया। पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का मोैका मुआयन किया गया। मौके पर शिकार के लिए लंबी दूरी तक हाई वोल्टेज लाईन से कटिया डालकर लकडिय़ों में फंसाकर लगाया गया था। घटना स्थल से प्राथमिक रूप से यह स्थिति स्पष्ट हो रही थी कि बिछायें गए तार की करण्ट की चपेट में नीलगाय आई और उसके बाद संभवत: तार निकालने के लिए पहुंचा मृतक बिजली की करण्ट की चपेट में आ गए। घटना स्थल पर प्राथमिक कार्यवाही करते हुए वन विभाग एवं पुलिस टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए।

यह भी पढ़े -तेलंगाना से मुक्त हुए पन्ना के बंधक बनाए गए 14 मजदूर

पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के पन्ना भिजवाया गया। वहीं वन विभाग की टीम द्वारा मृत नीलगाय को डिस्पोज किए जाने की प्रक्रिया पूरी अनुसार कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा प्रकरण पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है वहीं वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना पूरी की गई। संभावना जाहिर की जा रही है कि शिकार के लिए तार बिछाने वाले मृतक के अतिरिक्त अन्य दोस्त भी हो सकते है जिस पर पुलिस एवं वन विभाग दोनो द्वारा जांच कार्यवाही की जा रही है

यह भी पढ़े -ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने रोहन बोपन्ना, 43 साल की उम्र में रचा इतिहास

Tags:    

Similar News