पन्ना: ग्राम जमुनहाई के नरोत्तम ने सीए की परीक्षा में प्राप्त की सफलता

  • इंस्ट्टीयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया
  • ग्राम जमुनहाई के नरोत्तम ने सीए की परीक्षा में प्राप्त की सफलता

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-14 09:54 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। इंस्ट्टीयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया नेइंस्ट्टीयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ११ जुलाई २०२४ को अपनी फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा २०२४ का परिणाम जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में कई उम्मीदवार सफल हुए हैं उन्हीं उम्मीदवारों में से एक नरोत्तम मांझी पिता नारायण मांझी व मां सुशील मांझी निवासी ग्राम जमुनहाई ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हांसिल की है। कुछ अलग करने का जज्बा हो तो रास्ते में आने वाली मुश्किलें भी बाधा नहीं बन पाती है। मुश्किलें आसान हो जाती है और व्यक्ति सफलता की शिखर पर पहुंच ही जाता है। हालांकि नरोत्तम को इस लक्ष्य तक पहुंचने में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पडा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इतनी छोटे से गांव से होने के बावजूद संसाधनों के अभाव में दिल्ली में रहकर पढाई करते हुए परीक्षा के लिए तैयारी की। नरोत्तम गाजियाबाद इस्कॉन व गोविन्द मोहन गुरू जी के संरक्षण में रहकर चार्टर्ड एकांउटेण्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की। उनकी इस सफलता ने गांव सहित पन्ना जिले का नाम रोशन हुआ है। सभी ग्रामवासियों व लोगों ने नरोत्तम की इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

Tags:    

Similar News