स्वतंत्रता दिवस पर किलिमंजारो चोटी पर ध्वजारोहण करेंगी माउंटेन गर्ल
Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-09 06:27 GMT
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पन्ना जिले के ग्राम सिमरिया के एक साधारण परिवार की बेटी एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर गौरी अरजरिया जिसने न सिर्फ प्रदेश में बल्कि देश में पन्ना जिले का नाम रोशन किया है। गौरी अरजरिया एक पर्वतारोही है और उन्होंने देश भर की उच्चतम पांच चोटियों की चढ़ाई की है और अपने गांव सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आगामी स्वतंत्रता दिवस पर वह साउथ अफ्रीका के तंजानिया स्थित सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो जिसकी ऊंचाई समुंद्र तल से 19341 फिट है पर ध्वजारोहण करेंगी एवं देश का तिरंगा लहराएंगी। मंगलवार को वह अपनी यात्रा पर निकली इस अवसर पर पवई में महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष निधि पटेरिया ने फूल-माला पहनाकर उन्हें तिरंगा साड़ी भेंट कर कर्तव्य पथ के लिए रवाना किया।