तहसीलदार के निर्देश पर खुली दानपेटी: भगवान श्री जुगल किशोर की दानपेटी से निकली १३ लाख रूपए से अधिक की राशि
- तहसीलदार पन्ना के निर्देश पर खोली दानपेटी
- दानपेटी से निकली १३ लाख रूपए से अधिक की राशि
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भगवान श्री जुगल किशोर जी मंदिर की दानपेटी में एकत्रित धनराशि की गिनती तहसीलदार पन्ना के निर्देश पर खोली गई। वर्ष में दो बार दानपेटी खोली जाती है श्री कृष्ण जन्माष्टमीं के पूव व जनवरी माह में, श्री जुगल किशोर जी मंदिर सहित बल्देव जी मंदिर एवं गोविन्द जी मंदिर की दानपेटी की गिनती किए जाने हेतु दिनांक २१ अगस्त से २३ अगस्त २०२४ तक राशि गिनती का कार्य किया गया।
जिसमें तहसीलदार पन्ना के द्वारा ड्यूटी लगाई गई है जिनमें कृष्ण कुमार दुबे राजस्व निरीक्षक प्रभारी, बल्देव प्रसाद अहिरवार पटवारी, शुभम राजपूत, देवव्रत वर्मा, भूपेन्द्र सिंह लोधी, संजय कुमार प्रजापति, कुं. शैलजा चौरसिया, नंदकिशोर इवने, राजेन्द्र अहिरवार, ओमप्रकाश यादव, नीलू बंजारा, रतनचंद्र राय, राजेन्द्र सिंह गौड, दादूराम, सोनू रजक, लक्ष्मी प्रसाद पाल, श्रीमती चंद्रलेखा पाल, सरमन पाल, श्रीमती शकुनबाई, राजेन्द्र सिंह, धरमदास कुशवाहा शामिल हैं। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी दानपेटी की राशि गिनती के लिए लगाई गई सभी के द्वारा नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे के निर्देशन में गिनती का कार्य किया गया जिसमें दल द्वारा जो राशि की गिनती की गई है उसमें १३ लाख १० हजार १८० रूपए पाये गये हैं। दल द्वारा इस राशि को बकायदा पंचनामा बनाते हुए मंदिर के मुसद्दी पंडित संतोष तिवारी के पास नायब तहसीलदार के समक्ष सुपुर्द की गई।