पन्ना: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित
- विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना की मासिक बैठक का आयोजन ६ अप्रैल को कैपिंग हाउस पन्ना में प्रात: ११ बजे से आयोजित की गई। जिसमें सबसे पहले मां सरस्वती जी की पूजा-अर्चना की गई इसके बाद एस.पी. जडिया सचिव द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए डीआर की राशि माह मार्च से ४६ प्रतिशत होने से बचत खाता को पेंशन खाता में परिवर्तित कराने की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े -सोशल मीडिया में उल्लंघन पर नियम के तहत कार्यवाही के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
इस दौरान सभी सदस्यों को होली की भी शुभकामनायें दी गईं। संघ के संरक्षक बी.पी. खरे, अध्यक्ष गणेश सिंह, संयोजक ए.पी. त्रिवेदी, आर.एस. पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष डी.के. अग्रवाल सहित लल्लू लाल साहू, सपन दास, चरणदास शर्मा, बाबूलाल मिस्त्री, पुन्नू मिस्त्री, दुलाल चंद्र, रविन्द्रनाथ, श्यामलाल यादव, राजाराम बागरी, रामफल बागरी, गुलजारी लाल सहित लगभग २० पेंशनर्स शामिल हुए। संघ की आगामी बैठक ९ मई २०२४ को आयोजित होगी।