पन्ना: मोहन्द्रा के छात्र शिवेंद्र गुप्ता ने राज्य स्तर पर बढ़ाया पन्ना जिले का मान
- आयोजित राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड प्रतियोगिता
- मोहन्द्रा के छात्र शिवेंद्र गुप्ता ने राज्य स्तर पर बढ़ाया पन्ना जिले का मान
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में 11 एवं 12 जनवरी 2024 को आयोजित राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड प्रतियोगिता में पन्ना जिले के पवई विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला टर्रन मोहन्द्रा के कक्षा 5 के छात्र शिवेंद्र गुप्ता ने पूरे प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। शिवेंद्र के माता-पिता रंजना सेठिया एवं नरेंद्र कुमार गुप्ता दोनों संकुल मोहन्द्रा अंतर्गत शासकीय शिक्षक है वह भी छात्र के साथ सीहोर में उपस्थित रहे। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पूरे प्रदेश से उपस्थित सभी शिक्षकों के लिए भी दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन में वहां पर उपस्थित सर्वश्रेष्ठ दस-दस शिक्षकों का चयन किया गया। जिसमें से पन्ना जिले से पहली प्रतियोगिता चित्रकला में रंजना सेठिया का तथा दूसरी प्रतियोगिता अंग्रेजी में 20 में से 20 अंक प्राप्त करने पर नरेंद्र कुमार गुप्ता का भी चयन किया गया।
जिले के तीनों प्रतिभागियों को राज्य शिक्षा केंद्र के डायरेक्टर एस. धनराजू, सीहोर जिले के कलेक्टर एवं अन्य समस्त वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पन्ना जिले से एक साथ तीनों प्रतिभागियों की उपलब्धियों से पन्ना जिले के जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा, डीपीसी अजय गुप्ता, एपीसी बालमुकुंद तिवारी, बीआरसी अरविंद सिंह, बीएसी रघुवीर तिवारी, संकुल प्राचार्य एस.आर. शर्मा, जन शिक्षक अवध लाल पटेल, शाला के प्रधानाध्यापक राम नारायण कटेहा एवं जिले के सभी शिक्षकों के साथ मोहन्द्रा ग्राम पंचायत के सरपंच अरुण चौरसिया, बीडीसी सदस्य भागचंद चौरसिया एवं समस्त गणमान्य नागरिकों हर्ष व्यक्त किया है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।