पन्ना: पेयजल की समस्या से जूझता मोहन्द्रा, जल प्रबंधन के अभाव से हो रही समस्या
- पेयजल की समस्या से जूझता मोहन्द्रा
- जल प्रबंधन के अभाव से हो रही समस्या
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। इन दिनों भीषण गर्मी पडना प्रारंभ हो गई है और मोहन्द्रा कस्बा में जल संकट भी शुरू हो गया है। पानी कि किल्लत की समस्या का सबसे बडा कारण समुचित जल प्रबंधन की व्यवस्था न होना है। मोहन्द्रा में बरसात के दिनों में नालों से इतना पानी अनायास बह जाता है कि उसका प्रबंधन कर लेने मात्र से पूरे साल पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा लेकिन स्थानीय जनपप्रतिनिधियों की मजबूत इच्छा और सरकारी नुमाइंदों की ठोस कार्य योजना के अभाव में बरसात के पानी का प्रबंधन करने कभी किसी ने प्रयास नहीं किया। कस्बे में जब कभी तालाबों का गहरीकरण या मरम्मत का कार्य हुआ भी तो यह इनकी आमदनी का जरिया ज्यादा बनकर रह गया। कुछ साल पूर्व नालों में रपटे बनाए गए वह भी केवल शासकीय राशि को ठिकाने लगाकर बंदरबांट करने के उद्देश्य से बनाए गए।
इन रपटों में बरसात के तुरंत बाद भी पानी का संग्रह ना हो सका। गर्मियां प्रारंभ होते ही कस्बे में पानी का भीषण संकट शुरू हो जाता है चुनाव पूर्व तरह-तरह के दावे और वादे करने वाले नेता आश्वासन स्वरूप अब नलजल योजना पर ही पूरा ध्यान लगाए हैं। तालाबों की सुध लेने वाला कोई नहीं है कस्बे में लगभग एक दर्जन से ज्यादा तालाब हैं जिन्हें बरसात के समय नालों से बह जाने वाले पानी के उचित प्रबंधन से पहले ही बारिश में भरा जा सकता है जरूरत है कि उच्च स्तर से राजनीतिक मदद मिलने की और स्थानीय स्तर पर ठोस कार्य योजना बनाने की जिससे पीने के पानी के साथ किसानों की भी समस्या का भी समाधान हो सके।