खनिज मंत्री ने बांध एवं मंगल भवन की दी सौगात

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-26 08:06 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज कृषि महाविद्यालय, लक्ष्मीपुर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बडखेरा बांध और मंगल भवन का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की बडखेरा बांध निर्माण की बहुप्रतीक्षित एवं पुरानी मांग पूर्ण की गई है। लगभग 17 करोड रूपए की लागत से बनने वाले बांध से किसानों की 500 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। इससे अमहाई, बिल्हा, कृष्णा कल्याणपुर, हरदुआ, पटी, बिलखुरा, बिल्हा और लक्ष्मीपुर सहित कई ग्राम लाभांवित होंगे। ग्रामवासियों को बांध निर्माण के बदले जमीन का मुआवजा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवारों के घर में शुद्ध पेयजल भी पहुंचाया जाएगा। पहाडीखेरा क्षेत्र में पानी की समस्या दूर करने के लिए मझगांय डैम से लिफ्ट करके पानी पहुंचाया जाएगा। पहाडीखेरा क्षेत्र में 8 करोड रूपए की लागत से बनने वाले एक अन्य बांध की स्वीकृति की जानकारी भी दी। कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गत 22 मई को पन्ना प्रवास के दौरान कृषि महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर लक्ष्मीपुर में मंगल भवन बनाने की घोषणा की गई थी। इस क्रम में 36 लाख रूपए की लागत से बनने वाले मंगल भवन का भूमिपूजन कर स्थानीयजनों की इस मांग को भी पूर्ण कर दिया गया है। कार्यक्रम में सरपंच नीलम राय सहित विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, धीरेन्द्र वाजपेयी और ग्रामवासी उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री द्वारा ग्राम बिल्हा में हरदुआ-बिल्हा मार्ग का भूमिपूजन और रक्सेहा में लाइब्रेरी का लोकार्पण भी किया गया।

Tags:    

Similar News