आयोजित बैठक: एफएलएन तथा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के संबध में आयोजित हुई बैठक, जिला पंचायत के सीईओ द्वारा की गई समीक्षा दिए गए निर्देश

  • एफएलएन तथा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के संबध में आयोजित हुई बैठक
  • जिला पंचायत के सीईओ द्वारा की गई समीक्षा दिए गए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-05 08:27 GMT

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। बीते दिनांक ०२ अगस्त को शाहनगर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संघ प्रिय की विशेष उपस्थिति में शिक्षा विभाग एवं सर्वशिक्षा अभियान के कार्यक्रमों एवं कार्यों के संबध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जनपद पंचायत पवई के प्रभारी सीईओ रोहित मालवीय, डीपीसी अजय गुप्ता, बीआरसी पवई अनिल रावत, बीआरसी शाहनगर अमित श्रीवास्तव, बीईओ शाहनगर श्रीमती रागिनी तिवारी सहित शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत संकुल प्राचार्य, हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल के प्राचार्य, माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक एवं जनशिक्षक सहित जिले में एफएलएन कार्यक्रम के नियुक्त निपुण प्रोफेशनल सरस्वती मौजूद थीं।

यह भी पढ़े -2 करोड रुपए की लागत से बनेगा बहुप्रतीक्षित सड़क मार्ग, पन्ना विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

आयोजित बैठक में मुख्यत: एफएलएन कार्यक्रम के क्रियान्वयन और इसके अंतर्गत जिले में हुई प्रगति की समीक्षा की गई साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण एनएएस के संबध में अब तक की गई तैयारी और कार्यवाही के संबध में चर्चा की गई साथ ही साथ एनएएस सर्वे के पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई और इस सर्वेक्षण में पन्ना जिले का प्रदर्शन बेहतर रहे इसकी तैयारियों को लेकर निर्देश दिए गए। आयोजित बैठक में जिला पंचायत के सीईओ कहा कि निश्चित ही इस समाज मे केवल शिक्षक ही है। जो अपनी कार्यकुशलता से मिट्टी को सोना बना सकता है। इस वजह से शिक्षकों को काफी आवश्यक जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है स्कूल जाने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मूलभूत सुविधायें दी जाए। एफ एलएन का अभिप्राय बच्चों को वो योग्यता हासिल हो जिसके जरिये छात्र पढने-लिखने, बोलने और व्याख्या करने में सक्षम हो सके। इसके साथ ही दिन-प्रतिदिन समस्याओं को हल करने के लिए मूलभूत संख्यात्मक विधियों और विश्लेषण का उपयोग करने की क्षमता ग्रहण कर सके। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता वर्ष 2025 तक प्राथमिक और उसके आगे सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने की होनी चाहिए। 

यह भी पढ़े -बाल्मीक समाज व हिन्दू जागरण ने मुक्तिधाम घाट के सीमांकन हेतु सौंपा ज्ञापन

Tags:    

Similar News