पन्ना: नकाबपोशों ने कट्टे की नोंक पर ट्रक का डीजल निकाला, चालक के रूपए छुडाए

  • नकाबपोशों ने कट्टे की नोंक पर ट्रक का डीजल निकाला
  • ट्रक के सामने नकाबपोशों ने अपनी कार को खडा कर वारदात को दिया अंजाम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-06 08:57 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनौती बायपास मार्ग में ४ जनवरी की रात्रि को लगभग ०१:३० बजे हिनौती बायपास रोड स्थित वेयर हाउस के पहले कार में सवार होकर पहुंचे तीन नकाबपोशों द्वारा कट्टे की नोंक पर ट्रक चालक से नगदी रकम लूटने तथा ट्रक का डीजल निकालकर कैनों में भरकर ले जाने की वारदात सामने आई है। अमानगंज थाने में ट्रक चालक अली मोहम्मद पिता रहमत बक्स उम्र ४२ वर्ष निवासी नागौद जिला सतना की रिपोर्ट पर अज्ञात तीन नकाबपोश बदमाशों के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३९४ लूट का मामला दर्ज किया कर विवेचना में लिया है। फरियादी ट्रक चालक अली मोहम्मद ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि वह देवेन्द्रनगर निवासी राजकुमार जैन का ट्रक चलाता है दिनांक ४ जनवरी २०२४ को जेके सीमेन्ट से सीमेन्ट लोड कर मुरैना जा रहा था पीछे बंसत लाल केवट भी अपने ट्रक में सीमेन्ट लोड करके उसके पीछे-पीछे आ रहा था करीब रात 1:30 बजे हिनौती वायपास रोड वेयर हाउस के पहले पहुंचे तभी पीछे की तरफ से एक सफेद रंग की कार आई और मेरे ट्रक के सामने गाड़ी खड़ी कर दी तो मैंने अपना ट्रक रोक दिया।

यह भी पढ़े -सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती विमलेश रिछारिया का निधन

कार में से दो व्यक्ति चेहरा ढके हुये उतरे व एक कार में बैठा रहा और उनमें से एक व्यक्ति ने मुझे कट्टा दिखाकर नीचे उतार लिया तथा मेरे पीछे ट्रक ड्रायवर बसंतलाल केवट को भी कट्टा दिखाकर नीचे उतार लिया औऱ एक व्यक्ति ने मेरी कनपटी में कट्टा अड़ा कर मुझे दो तीन थप्पड मार कर बोला की चुपचाप खड़े रहो तो हम दोनों डर के कारण शांत खड़े रहे फिर एक व्यक्ति अपनी गाड़ी की डिग्गी से तीन प्लास्टिक की केन बड़ी बड़ी और पाइप, सटक लेकर आया और मेरे ट्रक की डीजल टंकी का लाक तोड़ कर टंकी से पाईप लगाकर केनों में डीजल भरकर अपनी गाड़ी की डिग्गी में रख लिया तथा मेरे जेब से 800 रूपये लूट कर तीनौं लोग अपनी गाड़ी लेकर सिमरिया वायपास तरफ चले गये। मैंने देखा तो गाड़ी के सामने नंबर प्लेट पर लिखे नंबर को देखा तथा पीछे प्लेट में नंबर नहीं था। ट्रक की डीजल टंकी से निकाले गये डीजल करीब 150 लीटर कीमती 14250 रूपये का होगा। तीनों व्यक्तियों की उम्र लगभग 25 से 35 वर्ष के लगभग होगी।   

यह भी पढ़े -युवा वनरक्षक चंद्रभान वर्मा का बीमारी के चलते दुखद निधन

Tags:    

Similar News