पन्ना: विक्रय के लिए गांजा लेकर पहुंची महिला तथा पुरूष गिरफ्तार
- विक्रय के लिए गांजा लेकर पहुंची महिला तथा पुरूष गिरफ्तार
- थैले में तौलिया के अंदर तीन पैकेटो में रखा गया डेढ़ किलो से भी अधिक गांजा जप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की रैपुरा थाना पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए विक्रय के लिए अवैध रूप से गांजा लेकर सलैया समारी पहँुचे महिला तथा पुरूष को ताखोरी तिगड्डा में पकडकर १ किलो ५३३ ग्राम गांजा जप्त किया गया है। अवैध रूप से गांजे के मामले में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला रेखा पटेल पति स्वर्गीय रामभुवन पटेल उम्र ३० वर्ष निवासी वराघाट थाना गुनौर तथा दिनेश द्विवेदी पिता किशोर प्रसाद द्विवेदी उम्र ४० वर्ष निवासी ग्राम नयापुरा ग्राम इटवांकला चौकी बराछ थाना कोतवाली पन्ना के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमएल-४०५३, मोबाइल, २०० रूपए नगदी, आधार कार्ड, मोटर साइकिल का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लायसेंस, पीले रंग का थैला, सफेद रंग की तौलिया आदि की जप्ती की गई है।
रैपुरा थाना पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार दिनांक ०३ मार्च २०२४ को रैपुरा थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक पी.एन. मिश्रा को सूचना मिली कि ग्राम सलैया समारी में मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमएल-४०५३ लिए एक व्यक्ति तथा एक महिला उम्र ५० वर्ष है थैले में अवैध गांजा लेकर ग्राम बगरौड के रास्ते से गुनौर की तरफ जाने वाले है सहायक उपनिरीक्षक द्वारा मुखबिर से मिली सूचना की जानकारी थाना प्रभारी को फोन से दी गई साथ ही साथ वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क करने की कार्यवाही की गई और मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की गई और कार्यवाही के लिए टीम को तैयार कर प्राइवेट वाहन से रवाना होकर सलैया समारी पहँुची जहां पर संदिग्धों के संबंध में पता चला कि वह वहां से जा चुके है। पँूछताछ से सामने आई जानकारी के बाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों की खोजबीन की गई जिससे संदिग्धों के सलैया समारी में ही छुपे होने की सूचनायें आईं। पुलिस की टीम द्वारा तखौरी तिगड्डा में इंतजार किया जा रहा था तभी संदिग्ध पुरूष के साथ महिला मोटर साइकिल से ग्राम सलैया समारी की तरफ से आती हुई दिखाई दी।
जिस पर सहायक उपनिरीक्षक आर.पी. मिश्रा द्वारा स्टॉफ के साथ संदिग्धों को रोका गया तथा उनसे पूछताछ की गई। आरोपी संदिग्ध पुरूष व महिला बीच में मोटर साइकिल में पीले रंग का थैला रखे पाए गए। सहायक उपनिरीक्षक द्वारा श्री मिश्रा द्वारा वैधानिक प्रक्रिया अनुसार आरोपी व्यक्ति दिनेश द्विवेदी से पूछताछ कर तलाशी की कार्यवाही की गई तथा महिला आरक्षक चांदनी जैन द्वारा महिला को अभिरक्षा में लेकर तलाशी की कार्यवाही की गई। आरोपियों के कब्जे से पाए गए थैले के अंदर तौलिया में रखे गए तीन पैकेटों में गांजा पाया गया जिसकी गांजे की पुष्टि करते हुए तौल कराई गई तो गांजे सहित पैकेटों का कुल वजन १६१८ ग्राम तथा गांजे का वजन में कुल १५३३ ग्राम पाया गया। जिसकी विधिवत जप्ती की कार्यवाही की गई तलाशी मोबाइल तथा २०० रूपए नगदी पाए गए पुलिस द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई। पूछताछ में आरोपी दिनेश द्विवेदी ने बताया उड़ीसा राज्य से किसी अपरिचित से गांजा खरीदकर लाया था और वह आज वह सलैया समारी में विक्रय करने हेतु रेखा पटेल के साथ आया था पुलिस द्वारा जप्ती की कार्यवाही पूरी करते हुए आरोपी पुरूष एवं महिला के विरूद्ध एनपीएस एक्ट की धारा ८/२० के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तारी की गई पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना की जा रही है।