पन्ना: गुनौर में धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती, निकाली गई शोभायात्रा
वास्तुकला के देव और कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुनौर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई गई। लोगों ने पुर्जों, औजारों व मशीनरी की पूजा अर्चना कर हवन पूजन किया। रविवार को जिले के गुनौर मुख्यालय में विश्वकर्मा समाज द्वारा सृष्टि के रचियता देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर अलग-अलग जगह पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें प्रमुख रूप से पूजन कार्यक्रम पवई रोड स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण गुनौर में विश्वकर्मा विकास परिषद के सदस्यों द्वारा रखा गया। जहां पर भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात विश्वकर्मा विकास परिषद द्वारा नगर के मंडी तिराहा से बस स्टैंड होते हुए कटन तिराहा तक भव्य शोभायात्रा निकली गई। जिसमें नगर में जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना की गई। उक्त शोभा यात्रा के दौरान नगर परिषद गुनौर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलखान सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।