लीनेस क्लब: लीनेस क्लब ने स्कूली बच्चों को वितरित की पठन-पाठन सामग्री

  • लीनेस क्लब पन्ना द्वारा विगत कई वर्षो से नगर में सामाजिक कार्य किये जा रहे
  • लीनेस क्लब ने स्कूली बच्चों को वितरित की पठन-पाठन सामग्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-28 13:14 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लीनेस क्लब पन्ना द्वारा विगत कई वर्षो से नगर में सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं। इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए क्लब द्वारा ग्राम मांझा में सिलीकोसिस पीडित एवं आदिवासी परिवार के बच्चो को जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूल बैग, कापी, पेन्सिल किट और कलर किट का वितरण किया गया। यह बच्चे आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार से होने के कारण अपना कॉपी, किताब प्लास्टिक के थैली पन्नी में लेकर जाते थे जोकि कई बार का किताबों के वजन से फट जाते थे। इसलिए बच्चों को स्कूल बैग और पठन सामग्री प्रदान की गई।

यह भी पढ़े -बाइक की ठोकर से १४ वर्षीय बालक हुआ घायल

जिससे बच्चों की पढाई में किसी प्रकार की बाधा न आये। क्लब की अध्यक्ष शिखा पाण्डेय द्वारा सभी बच्चों को पढाई का महत्व बताया गया और प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बच्चों ने स्वागत गीत और भजन भी गाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पृथ्वी ट्रस्ट एवं स्कूल के शिक्षकों का भी पूरा सहयोग रहा। इस दौरान लीनेस क्लब अध्यक्ष शिखा पाण्डेय, सचिव शालिनी जायसवाल, चेयरपर्सन राखी पाटकर, रचना पाटकर, अंजली सिंह, पृथ्वी ट्रस्ट की संचालिका समीना भी उपस्थित रहीं। 

यह भी पढ़े -विसंगतियों के समाधान के बाद भी अतिशेष शिक्षकों का किया जाये युक्ति-युक्तिकरण, ज्ञापन सौंपकर की मांग

Tags:    

Similar News