Panna News: मेटीनेंस के लिए विद्युत लाईनों से सटे पेड़ों की की गई छटाई

  • मेटीनेंस के लिए विद्युत लाईनों से सटे पेड़ों की की गई छटाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-26 08:36 GMT

Panna News: शहर में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सके इसके लिए विभिन्न स्थानों पर ऊंचाई से निकलने वाली हाईटेंशन लाईन जिसके आसपास पेड होने के कारण उसकी शखायें विद्युत तार अथवा विद्युत पोल से सट चुकीं होती हैं जिससे हवा आदि के कारण वह शाखायेें कभी-कभी टूटकर विद्युत लाईन को क्षतिग्रस्त कर देती हैं। जिसे देखते हुए कार्यपालन अभियंता अमितेष मिश्रा के निर्देशन में पन्ना शहर के सहायक यंत्री के.एस. घोषी द्वारा विद्युत विभाग मेटीनेंस टीम के साथ शहर के ऐसे स्थल जहां पर इस प्रकार पेड की शाखायें विद्युत तार से टसट चुकीं थी उन्हें तुडवाकर व्यवस्थित करवाया गया जिससे विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न हो सके। 

यह भी पढ़े -पन्ना जिले की चारों ओर सीमाओं के बीच फंसा सतना जिले का एक गांव, गांव से पंचायत ही बीस किमी दूर

Tags:    

Similar News