Panna News: शहर के मार्गों में जाम से परेशान लोग, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में केवल औपचारिकता

  • शहर के मार्गों में जाम से परेशान लोग
  • सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में केवल औपचारिकता

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-26 12:14 GMT

Panna News: शहर के मार्गों का ट्राफिक प्लान काफी पुराना हो चुका है समय बदला और समय के साथ ट्राफिक बढता गया परंतु इस लोड को देखते हुए शहर के ट्राफिक प्लान अपग्रेड न होने से शहर के कई मार्गों व चौराहों में जाम की स्थिति आये दिन निर्मित होती है। शहर के बडा बाजार से श्री जुगल किशोर जी मंदिर मार्ग में सांई मंदिर के पास स्थित एटीएम के पास देखने को मिलती है जहां पर थोडी संख्या में वाहन आने पर अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है जिसका कारण फुटपाथ पर दुकानें लगना व सकरा मार्ग होना है। यहां पर प्रशासन के द्वारा कई बार इन दुकानों को हटाया गया है एवं इस मार्ग को अभी कुछ दिन एकांकी मार्ग भी घोषित किया गया था परंतु कुछ समय बीत जाने के बाद हालात ज्यों के त्यों हैं। जाम की स्थिति होने पर आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पडता है।

यह भी पढ़े -पहाडीखेरा में आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

इस मार्ग पर बाहर से पहुंचने वाले श्रृद्धालु भी गुजरते हैं। वहीं शहर के बडा बाजार चौराहा से गोविन्द जी चौराहा, गांधी चौक से पुरानी कचेहरी चौराहा तक काफी जाम लगता है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति गांधी चौक से कचेहरी मार्ग में होता है क्योंकि इस मार्ग से प्रतिदिन शासकीय कार्यालय आने-जाने वाले अधिकारी-कर्मचारी अपने वाहनों से घर से कार्यालय और और कार्यालय से घर वापिस लौटते हैं ऐसे में कभी-कभी कोई भारी वाहन आ जाने के कारण यहां भारी जाम लगता है। जिससे लोगों को काफी देर तक जाम में फंसे रहना पडता है। वहीं अक्सर होने वाली सडक सुरक्षा समिति की बैठकों में बार-बार इन जाम की समस्याओं को उठाया जाता है जिस पर प्रशासन द्वारा एक्शन प्लान बनाते हुए कुछ दिन यातायात बाधित न हो इसके लिए प्रयास किये जाते हैं इसके बाद फिर वही स्थिति हो जाती है। जिला प्रशासन व संबधित विभाग को चाहिए कि अक्सर जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित कर जाम की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए स्थायी रूप से व्यवस्था बनाई जाये। 

यह भी पढ़े -पन्ना जिले की चारों ओर सीमाओं के बीच फंसा सतना जिले का एक गांव, गांव से पंचायत ही बीस किमी दूर

Tags:    

Similar News