Panna News: जादू से रूपया दोगुना करने का लालच देकर की ठगी, फोन से बुलाकर १ लाख २० हजार रूपए की रकम छुडाई
- जादू से रूपया दोगुना करने का लालच देकर की ठगी
- फोन से बुलाकर १ लाख २० हजार रूपए की रकम छुडाई
Panna News: सिमरिया थाना क्षेत्र की मोहन्द्रा चौकी अंतर्गत जादू से रूपए दोगुना करने का लालच देकर पहले नगद और आनलाइन रूपए ठगी करते हुए हडपने तथा बुलाने के बाद १ लाख २० हजार रूपए बलपूर्वक लूट लिए जाने की घटना सामने आई है। घटना की रिपोर्ट सिमरिया थाना में दर्ज हुई है जिसमें फरियादी अभिषेक साहू पिता अनिल साहू उम्र २४ वर्ष निवासी हिनौता कलां थाना गैसाबाद जिला दमोह में अपने गांव के दोस्त हेमन्त पटेल, विक्रांत एवं बृजेश पटेल के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह अभिषेक साहू, दिनांक २१ अक्टूबर को दोस्त हेमन्त पटेल के साथ मोहन्द्रा आया था जहां पर मिले दो व्यक्तियों में से एक ने अपना नाम मुलायम सिंह तथा दूसरे का नाम रामदास अहिरवार निवासी कुंवरपुर थाना सिमरिया का होना बताकर बातचीत में बताया कि वह जादू से रूपए दुगने करता है जिस पर अभिषेक ने मुलायम से कहा कि क्या तुम मेरे रूपए दुगने कर दोगे तो मुलायम बोला कि मेरे साथ चलो जिसके बाद मुलायम दोनों दोस्तों अभिषेक और हेमन्त को अपने गांव कुंवरपुर ले आया और मुलायम अपने घर के पीछे तालाब के पास ले गया और जहां पर तौलियां के नीचे बहुत सारे नोट दिखाए और ६ हजार रूपए नगद ले लिया और बोल कि अब हम तुम्हें फोन करेगें तब तुम और रूपए ले आना इसके बाद अगले दिन मुलायम ने फोन करके मोबाइल नंबर देते हुए जादू टोना का सामान खरीदने के लिए १० हजार रूपए आनलाइन ट्रांसफर करवा लिए इसके बाद दिनांक २३ अक्टूबर को मुलायम ने फोन करके अभिषेक को फोन किया और बोला कि मोहन्द्रा में साथी रामदास मिलेगा जो तुम्हें स्थान तक ले आयेग जिसकी बातों पर विश्वास करके दोस्त हेमन्त पटेल तथा हेमन्त का बडा भाई बृजेश एवं ड्राइवर अनिल पटेल एक प्राइवेट वाहन से मोहन्द्रा पहुंचे।
जहां से रामदास अहिरवार पूजा की सामग्री खरीदवाकर रात्रि में ०९ बजे उसे तथा हेमन्त व बृजेश पटेल को तालाब स्थित पहाडी तक ले गया जहां पर मुलायम के साथ दो अन्य लोग भी थे मुलायम द्वारा इसके बाद पूजन सामाग्री के लिए फोन पे पर ११ हजार रूपए दोस्त हेमन्त से डलवा लिए और कुछ देर तक जादू की पूजा तंत्र का ढोंग करता है जिसके बाद मेरे द्वारा रूपए दोगुने करने की बात कही तो चारों लोगों ने जो १ लाख २० हजार रूपए लेकर रूपए दोगुने करने की उनकी बात पर विश्वास पर लेकर पहुंचा था उसे तीनों लोगों ने जान से मारने का डर दिखाकर रूपए छीन लिए जिसके बाद हम तीनों लोग डरकर गाडी के पास पहुंचे और अपने घर हिनौता पहुंच गए। फरियादी ने पुलिस को बताया कि मुलायम सिंह रामदास अहिरवार ने धोखाधडी कर ०६ हजार रूपए नगद आनलाइन से २१ हजार रूपए फिर जान से मारने का भय दिखाकर १ लाख २० हजार रूपए हडप लिए। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 318(4), 296, 308(5), 3(5)के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया है।