गांव के तीस फिट गहरे खुले कुएं में गिरे बैल की रेस्क्यू कर बचाई गई जान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पंचायत तिलगवां के कटरा ग्राम स्थित गहरे कुएं में गिरे बैल को बचाने के लिए होमगार्डस तथा पशु चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा ग्रामीणों की मदद से सफलता पूर्वक रेस्क्यू आपरेशन कर कुएं से बैल को सुरक्षित निकालकर उसकी जान बचाई गई। गांव स्थित प्राथमिक शाला के समीप कुआं खुला होने के चलते रविवार ०२ जुलाई को शाम को वहां पहुंचा बैल कुएं में गिर गया था। जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के निर्देश पर रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि में अंधेरा होने के बावजूद लगभग तीन घंटे तक कडी मशक्त करते हुए स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तिलगवां स्थित कटरा गांव की प्राथमिक शाला के समीप खुले कुएं तक पहँुचा बैल अचानक कुएं के पानी में गिर गया। स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से इसकी जानकारी जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा तक पहँुचाई गई।
जिस पर उनके द्वारा तत्परता से कार्यवाही किए जाने के संबध में निर्देश जारी किए गए। पशु पालन एवं डेयरी विभाग के प्रबंधक आर.के.मिश्रा द्वारा इस संबध में अपने विभाग के उपसंचालक के साथ ही नगर पालिका एवं होमगार्डस से सम्पर्क करते हुए सूचना से अवगत कराया गया। जिसके बाद कुएं में गिरे बैल को सफलता पूर्वक निकालने के लिए होमगार्डस प्लाटून कमांडर सत्यपाल जैन के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम ईश्वर सिंह चौहान, पुष्पेन्द्र सिंह, नरेन्द्र पंचाल, अमर श्रीवास, जीतेन्द्र प्रजापति, उदित प्रताप सिंह, रील सिंह, सोहन जिला मुख्यालय से रवाना होकर घटना स्थल पहँुच गए तथा रात्रि में साढे सात बजे से बैल को निकालने के लिए रेस्क्यू आपरेशन प्रारंभ हुआ। सूचना पर उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग के निर्देश पर पशु पालन विभाग से ईपीएफओ विशांत विदुआ, प्रवीण निगम के साथ विभाग की टीम घटना स्थल रेस्क्यू आपरेशन के सहयोग के लिए पहँुच गई।
रात्रि में अंधेरा होने की वजह से डीलडौल वाले बैल को सुरक्षित निकालने में प्रारंभिक परेशानी का सामना करना पडा और इसके चलते करीब तीन घंटे तक चले रेसक्यू आपेशन के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बैल को कुएं से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त हुई। बैल के सुरक्षित रूप से बाहर निकलने और उसकी जान बच जाने से रेस्क्यू टीम तथा ग्रामीणों ने राहत की संास ली। इस दौरान स्थानीय ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक सतीश तिवारी ने मौके पर उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान किया गया। कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव में स्थित खुले कुएं में भविष्य में कोई घटना न हो यह सुनिश्चित करने के लिए कुएं की जगत बनवाकर उसे बंद करवाने की कार्यवाही के संबध में संबधितों को निर्देश जारी किया जाये।